एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इंडस्ट्री की सबसे चर्चित अदाकारा में से एक है। किसी ना किसी बात के चलते हैं वह हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। इस बार वह अपने भाई कर्णेश शर्मा की फिल्म कला में अपने कैमियो के चलते सुर्खियां बटोर रही हैं।
अनुष्का शर्मा को 4 साल पहले शाहरुख खान के साथ फिल्म जीरो में देखा गया था। उसके बाद वह किसी भी प्रोजेक्ट में नजर नहीं आई। अब कला फिल्म के गाने घोड़े पे सवार में अपने स्पेशल अपीरियंस से उन्होंने दर्शकों का दिल खुश कर दिया है। सामने आते ही एक्ट्रेस का लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस लुक में वो 1930-40 की अदाकारा लग रही हैं।
शानदार लुक को लेकर अनुष्का शर्मा का कहना है कि मुझे बहुत खुशी हो रही है। मैंने ये नहीं सोचा था कि फैंस को मेरा लुक इतना पसंद आएगा और इतने समय बाद मुझे देख कर फैंस खुश हुए ये देखकर अच्छा लगा।
1930-40 के दशक की फेमस सिंगर कला मंजुश्री के जीवन पर बनाई गई इस फिल्म में अनुष्का शर्मा के भाई कर्णेश शर्मा ने बनाया है। उनका डायरेक्शन अन्विता दत्त गुप्तन ने किया है। फिल्म में बाबिल खान, स्वास्तिका मुखर्जी और तृप्ति डिमरी मुख्य किरदारों में हैं।