एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने इस समय सभी का ध्यान अपनी और खींच लिया है। वह अपने किसी फिल्मी प्रोजेक्ट की वजह से नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। मामला यह है कि एक्ट्रेस ने सेल्स टैक्स विभाग को न्यायालय के दरवाजे पर ले जाकर खड़ा कर दिया है।
साल 2012 में और 2016 में अनुष्का शर्मा को सेल्स टैक्स विभाग ने नोटिस भेजकर टैक्स जमा करने को कहा था। विभाग कहना था कि अनुष्का ने कई सारे प्रोडक्ट को बढ़ावा दिया है और कुछ शो में एंकरिंग भी की है जिसका टैक्स उन्होंने जमा नहीं किया है इसलिए उनको 5 पर्सेंट टैक्स भरना चाहिए। इस बारे में अपना पक्ष रखते हुए एक्ट्रेस का कहना था कि जिन चीजों के लिए उनसे टैक्स मांगा जा रहा है वह उनके अधिकार के अधीन नहीं आती हैं वह बस वहां पर एक कलाकार के रूप में मौजूद थी प्रोजेक्ट की पूरी जिम्मेदारी उसके मालिक यानी प्रोड्यूसर की होती है।
इस बात को लेकर एक्ट्रेस ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है जिसे देखने के बाद कोर्ट ने सेल्स टैक्स को 3 हफ्ते में इसका जवाब देने की बात कही है। इस मामले में कोर्ट में 6 फरवरी को सुनवाई की जाने वाली है।