दिल्ली कंझावाला कांड फिलहाल शांत नहीं हुआ है। इसी बीच यहां पर एक और हिट एंड रन का के सामने आया है जिसने सभी को हैरान कर दिया है। जानकारी के मुताबिक एक कार सवार व्यक्ति ने युवक को टक्कर मार दी और उसे बोनट पर आधा किलोमीटर तक घसीटते रहा। यह घटना दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके की है।
बताया जा रहा है कि सिर्फ हॉर्न बजाने की बात पर दो पक्षों में झगड़ा हो गया था। तभी कार सवार युवक ने व्यक्ति को टक्कर मार दी और आधा किलोमीटर तक उसे बोनट पर घसीटता रहा।
घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है जिसमें साफ तौर पर युवक को कार के बोनट पर लटका हुआ देखा जा सकता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है और कार नंबर के आधार पर आरोपी का पता लगाया जा रहा है और पीड़ित के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है।