कंझावला में हुए अंजलि एक्सीडेंट के मामले में रोज कोई ना कोई नया खुलासा सामने आ रहा है। अब एक और ऐसा खुलासा हुआ है जिसने इन्वेस्टिगेशन टीम को हिला कर रख दिया है। जानकारी के मुताबिक अंजली शराब पीने की आधी थी और इसी वजह से 6 महीने पहले उसका एक्सीडेंट भी हो गया था।
पूछताछ के दौरान अंजलि के एक दोस्त ने पुलिस के सामने यह कबूल भी किया था कि घटना की रात भी वो नशे में थी और उन दोनों ने साथ में बैठकर शराब पी थी। 6 महीने पहले जो एक्सीडेंट हुआ था उस मामले में पुलिस ने जानकारी जुटा ली है और पता लगा है कि अल्कोहल टेस्ट के दौरान अंजलि को नशे में पाया गया था।
अंजली मौत के मामले में पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था लेकिन अब पुलिस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है रोज कोई ना कोई नया खुलासा सामने आ रहा है। इस मामले में अंजली की दोस्त निधि और उसका एक दोस्त सामने आ चुका है जिन्होंने बताया कि वह दोनों हादसे के वक्त अंजली के साथ होटल में मौजूद थे इसके बाद अंजलि की निधि के साथ लड़ाई होने की जानकारी भी सामने आई है। वहीं अब नए खुलासे से सभी हैरान हैं।