वरुण धवन का करियर ग्राफ इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रहा है। एक के बाद एक उनकी फ्लॉप फिल्में सामने आ रही हैं। हाल ही में रिलीज हुई भेड़िया भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। इसी बीच एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है।
जानकारी के मुताबिक वरुण के हाथ से डायरेक्टर श्रीराम राघवन की फिल्म इक्कीस निकल गई है। इस फिल्म में उन्हें अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त या नंदा ने रिप्लेस कर दिया है। जब से ये खबर सामने आई है बॉलीवुड के गलियारे में हलचल मच गई है।
जानकारी के मुताबिक धर्मेंद्र के बर्थडे के दिन श्रीराम राघवन ने ये घोषणा की है कि वह अपनी इस फिल्म में अगस्तया नंदा को ले रहे हैं। इसके बाद यह साफ हो गया है कि बच्चन के नाती अपना बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए बिल्कुल तैयार है। ये फिल्म भारत के दूसरे लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रीपाल को कहानी पर बनाई जाने वाली है।