महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं। अब एक बार फिर उन्होंने अपने अंदाज से दर्शकों का दिल जीत लिया है। उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वह देश के बड़े-बड़े बिजनेसमैन से बिजनेस डील करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
ये वीडियो उनके चर्चित शो कौन बनेगा करोड़पति का है। इस शो पर शर्क टैंक इंडिया के शार्क पहुंचने वाले हैं। प्रोमो वीडियो उसी एपिसोड का है, जिसमें अमिताभ बच्चन बता रहे हैं कि वह एबी टिशू लेकर आए हैं इसका पहला परीक्षण हो चुका है और क्या वह उनके इस प्रोडक्ट पर पैसा लगाएंगे। उनकी बात सुनकर वहां मौजूद शार्क्स कहते है कि अगर आप टिशु पेपर लेकर आ रहे हैं तो हम आराम से 100 करोड़ इन्वेस्ट कर देंगे।
यहां तक तो ठीक था लेकिन निवेश करने की बात सुनकर अमिताभ बच्चन ने उनसे कहा कि क्या इस 100 करोड़ का 25 परसेंट हमें अभी एडवांस के तौर पर मिल सकता है। महानायक की यह बात सुनकर वहां मौजूद लोग हंस पड़े। शार्क्स के साथ अमिताभ की ये बातचीत लोगों को बहुत पसंद आ रही है।