साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की एक्टिंग का तो हर कोई दीवाना है और वह अपने अंदाज से सभी को मदहोश कर देते हैं। अल्लू अर्जुन के दादा भी शानदार अभिनेता थे उनके पिता भी इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा है। बाबा की लिस्ट में अब उनकी बेटी अल्लू अरहा का नाम भी शामिल होने वाला है।
जानकारी के मुताबिक अल्लू अर्जुन की बेटी जल्दी अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा रही हैं। वो फिलहाल सिर्फ 6 साल की है ऐसे में एक्टर खुद भी उन्हें पर्दे पर देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। एक्टर का कहना है कि मैं खुद भी नहीं जानता कि अरहा को ऑनस्क्रीन देखने के बाद में कैसा महसूस करूंगा।
अल्लू अर्जुन की बेटी अरहा एक्ट्रेस समांथा रूथ प्रभु की फिल्म शकुंतलम से चाइल्ड एक्ट्रेस के रूप में अपना करियर शुरू करने जा रही हैं। फिल्म 17 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है जिसमें साउथ इंडस्ट्री के कई सितारे नजर आने वाले हैं।