आलिया भट्ट (Alia Bhatt) हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। अपनी शादी और फिर प्रेगनेंसी को लेकर उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी और अब वो अपनी एक तस्वीर के चलते सुर्खियों में हैं। इस तस्वीर में वो अपनी बेटी राहा को ब्रेस्टफीडिंग कराती हुई नजर आ रही हैं।
लाल रंग की साड़ी में आलिया (Alia Bhatt) की ये तस्वीर जब सामने आई तो सभी हैरान थे। मुस्कुराते हुए वो अपनी बच्ची को दूध पिला रही थी। ये देखकर सभी हैरान थे क्योंकि आलिया अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी चीज बहुत कम शेयर करती हैं।
अपनी शादी कर प्रेगनेंसी के बाद भी उन्होंने ज्यादा तस्वीरें शेयर नहीं की है और बेटी राहा का चेहरा भी किसी को नहीं दिखाया है। जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उसका सच कुछ और ही है। ये आलिया का फोटो नहीं है बल्कि किसी और महिला का फोटो है जो अपने बच्चे को दूध पिला रही है। इस फोटो को एडिट कर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है और ये चर्चा का विषय बनी हुई है।