इतने दिनों से चर्चा का विषय बनी हुई बॉलीवुड की फेमस कॉमेडी फ्रेंचाइजी हेरा फेरी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। बीते दिनों से जो खबर आ रही है कि अक्षय कुमार ने फिल्म छोड़ दी है और उनकी जगह कार्तिक आर्यन को फिल्म में लिया गया है। इस खबर के बाद अब यह जानकारी सामने आई है कि अक्षय कुमार फिर से फिल्म का हिस्सा बनने वाले हैं। मेकर्स ने उनसे बातचीत शुरू कर दी है।
कुछ दिनों पहले यह खबर सामने आई थी कि अक्षय कुमार का कहना है कि स्क्रिप्ट की कुछ चीजें उन्हें पसंद नहीं आई है और क्रिएटिव डिफरेंस के चलते उन्होंने फिल्म छोड़ दी है। इसके बाद यह भी पता चला था कि अक्षय के इस बयान से मेकर्स नाराज थे इसलिए अक्षय के किरदार को रिप्लेस किया गया था। लेकिन अब बताया जा रहा है कि मैं अक्षय कुमार को वापस लेने के लिए मेकर्स की ओर से कोशिश की जा रही है।
पिछले कुछ दिनों में साजिद नडियादवाला और अक्षय कुमार एक दूसरे से 10 से ज्यादा बार मिल चुके हैं वह फिल्म के बारे में बातें कर रहे हैं। स्क्रिप्ट में जो बदलाव किए जाने हैं उन पर भी चर्चा की जा रही है और अक्षय कुमार मेकर्स कि इस अप्रोच को सपोर्ट भी कर रहे हैं। वर्क फ्रेंड की बात करें तो अक्षय कुमार की पिछली पांच फिल्में फ्लॉप रही है और अब वह जल्द ही कैप्सूल गिल,गोरखा, सेल्फी जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं, उनके पास और भी कई प्रोजेक्ट हैं।