अजय देवगन (Ajay Devgan) ने पिछले दिनों अपनी फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) से बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया था। उनकी इस फिल्म के पहले पार्ट को भी दर्शकों ने बहुत प्यार दिया था। वहीं अब एक्टर ने अपने फैंस को एक और खुशखबरी दे दी है। जानकारी के मुताबिक वह जल्दी अपनी एक और फिल्म का सीक्वल लेकर आने वाले हैं जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।
अजय देवगन की फिल्म दृश्यम के अलावा टैक्स ऑफिसर की लव स्टोरी पर बनाई गई फिल्म रेड को भी दर्शकों ने बहुत सराहा था। काफी समय से इसके सीक्वल का इंतजार किया जा रहा है और अब यह खबरें सामने आ रही है कि एक्टर ने फिल्म के सीक्वल बनाने के लिए हां कर दी है। ये खबर सामने आने के बाद फैंस में खुशी की लहर देखी जा रही है।
अजय देवगन की फिल्म रेड में इलियाना डिक्रूज उनकी पत्नी की भूमिका में नजर आई थी और सौरभ शुक्ला इस फिल्म में विलेन बने थे। दर्शकों ने फिल्म को बहुत प्यार दिया था और अब इसके सीक्वल का सभी को बेसब्री से इंतजार है और इसे कितना प्यार दिया जाता है यह तो रिलीज के बाद ही पता चलेगा।