बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) इन दिनों नई मुसीबत में फंसी हुई नजर आ रही हैं। नासिक के एक गांव में उनकी एक हेक्टेयर जमीन है जहां पर विंडमिल का काम किया जाता है। इस जमीन पर कुछ टैक्स बकाया है जिसके चलते तहसीलदार ने एक्ट्रेस को नोटिस भेजा है।
ऐश्वर्या राय को कभी भी विवादों में फंसे हुए नहीं देखा जाता है वह कॉन्ट्रोवर्सी से दूर रहना ज्यादा पसंद करती हैं। लेकिन टैक्स बकाया होने की वजह से उन्हें यह नोटिस मिल गया है जिसके चलते हर जगह चर्चाओं का दौर जारी है। हालांकि, यह ज्यादा लंबी प्रक्रिया नहीं है और टैक्स भी कुछ ज्यादा नहीं है।
ऐश्वर्या राय इस साल एक बार फिर अपनी फिल्म PS2 में दिखाई देने वाली है जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म के पहले हिस्से को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और दूसरे हिस्से में ऐश्वर्या का पार्ट थोड़ा बढ़ाए जाने की बात कही जा रही है। डबल रोल होने की जानकारी भी सामने आई है और फिल्म इसी साल रिलीज की जाएगी। एक्ट्रेस के लिए ये साल काफी खास है।