कई बॉलीवुड एक्टर ऐसे हैं जिनके बीच अफेयर रहा है और कई के रिलेशनशिप होने जानकारी भी समय समय पर सामने आती रही है। इसी बीच दो नए चेहरों के अफेयर की चर्चा हर जगह की जा रही है। दोनों ने एक्टिंग की दुनिया में कदम तो रख दिया है लेकिन अभी दर्शकों का फैसला आना बाकी है।
बता दें कि शहरुख खान की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्तया नंदा (Agastya Nanda) एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। द आर्चीज से ये दोनों डेब्यू करने वाले है और यहीं इनके रिश्ते के शुरुआत होने की जानकारी सामने आई है।
ये भी बताया जा रहा है की अगस्तया नंदा और सुहाना खान की इस बॉन्डिंग को फैमिली भी पसंद करती है और हाल ही में कपूर फैमिली की ओर से रखी गई क्रिसमस पार्टी में अगस्तया ने सुहाना की मुलाकात अपनी फैमिली से करवाई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगस्तया की मां श्वेता भी सुहाना को बहुत पसंद करती हैं। दोनों सितारों का काफी अच्छा बॉन्ड है और ये एक दूसरे के साथ अच्छा समय बिताते हैं। फिलहाल इनके रिश्ते पर कोई ऑफिशियल खबर सामने नहीं आई है।