फिल्म रंग दे बसंती से दर्शकों के बीच चर्चा में आए साउथ एक्टर सिद्धार्थ (Siddharth) एक बार फिर से सुर्खियों में बने हुए हैं। इस बार किसी फिल्म की वजह से नहीं बल्कि अपने एक बयान के चलते उनके बारे में बातें की जा रही है। उनका ये बयान हिंदी भाषा से जुड़ा हुआ है।
एक्टर ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करते हुए अपने माता पिता के साथ हुई घटना के बारे में बात की है। उन्होंने बताया है कि मदुरै एयरपोर्ट पर उनके माता पिता को सीआरपीएफ की ओर से लगभग 20 मिनट तक परेशान किया गया। एक्टर ने कहा कि उनके माता पिता से बैग में रखे सिक्के निकालने की बात बार बार हिंदी में कही जा रही थी जबकि वो इंग्लिश में बात करने को बोल रहे थे।
एक्टर ने ये भी बताया कि जब माता पिता ने इसके खिलाफ आवाज उठाई तो उन्हे ये कहा गया कि ये इंडिया है और यहां पर ऐसा ही होता है। एक्टर के मुताबिक ये सब बहुत ही रूड था, अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने CISF और CRPF को टैग भी किया है। उनकी ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर तमिल और तेलुगु इंडस्ट्री में एक्टिव हैं।