फिल्म पठान (Pathaan) को लेकर विवाद लगातार जारी है। 25 जनवरी को फिल्म रिलीज होने वाली है लेकिन इससे पहले इसे बॉयकॉट करने की मांग तो उठी रही है। वहीं सेंसर बोर्ड की ओर से कुछ बदलाव करने को भी कहा गया है। फिल्म को लेकर चल रही कॉन्ट्रोवर्सी पर बॉलीवुड सितारे भी अपनी राय रखते हुए नजर आ रहे हैं। अब इस बारे में अभय देओल (Abhay Deol) को भी बात करते हुए देखा गया।
पठान कॉन्ट्रोवर्सी के बारे में अभय देओल ने कहा कि यह कोई ऐसी चीज़ नहीं है जिसकी हम कल्पना नहीं कर सकते हैं। अगर आपको किसी भी चीज को मुद्दा बनाना है तो यह पॉसिबल है और इसे आसानी से किया जा सकता है। यह बहुत पहले से होता आया है और लोग आगे भी ऐसे करते रहेंगे।
फिल्म पठान की बात करें तो सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में तैयार की गई इस फिल्म के गाने बेशर्म रंग में दीपिका पादुकोण की पहनी गई बिकिनी पर जमकर बवाल मचा हुआ है और विवाद को देखते हुए सेंसर बोर्ड की ओर से गाने और फिल्म के कुछ सीन में बदलाव करने की बात मेकर्स को कहीं गई है। चेंज करने के बाद 25 जनवरी को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी