बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का आने वाला एपिसोड दर्शकों को काफी इमोशनल कर देने वाला है। इसका एक प्रोमो सामने आया है जिसमें सभी घरवाले अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) के बाहर जाने के बाद जमकर रोते हुए दिखाई दे रहे हैं। साजिद और शिव सबसे ज्यादा इमोशनल दिखाई दिया और प्रोमो वीडियो ने फैंस को भी इमोशनल कर दिया है।
बिग बॉस के प्रोमो में बिग बॉस कहते हैं कि सीजन 16 के इतिहास में यह पहली बार हो रहा है इसके बाद अब्दुल टनल की तरफ जाते हैं घरवाले उन्हें रोकते हैं सभी को लगता है कि यह प्रैंक है लेकिन अब्दु घर से बाहर निकल जाते हैं। उनके जाने के बाद यह पहली बार देखा गया जब किसी के घर से निकलने के बाद साजिद इमोशनल दिखाई दिए। शिव और टीना का भी रो रो कर बुरा हाल था और बाकी घर वाले भी इमोशनल थे।
छोटे भाईजान के साथ घर के सभी कंटेस्टेंट का एक खास कनेक्शन था यही वजह रही कि उनके बाहर जाने के बाद सभी इमोशनल दिखाई दिए इसके साथ फैंस भी काफी इमोशनल है क्योंकि बिग बॉस के घर में अब्दु ही ऐसे कंटेस्टेंट है जो सभी की फेवरेट है।