बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) को पिछले कुछ समय से फिल्मों से दूर देखा जा रहा है ऐसा इसलिए क्योंकि एक के बाद एक लगातार उनकी दो बड़ी फिल्में फ्लॉप हुई है और दर्शकों ने उनके काम को बिल्कुल भी पसंद नहीं किया है जिसके चलते एक्टर बैकफुट पर चले गए हैं।
अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा से पहले ही उन्होंने आर एस प्रसन्ना के साथ एक प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए हामी भरी थी लेकिन अब उन्होंने इससे भी हाथ पीछे खींच लिए हैं। अब वो सीट की जगह प्रोड्यूसर के तौर पर इस फिल्म से जुड़ने वाले हैं।
इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है जिसके मुताबिक एक्टर की बात साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद के साथ चल रही है और यह दोनों गजनी 2 पर चर्चा कर रहे हैं। अगर सब कुछ सही रहता है तो आगे एक बार फिर धमाकेदार वापसी करेंगे।