छत्तीसगढ़ के रायगढ़ की एक सोशल मीडिया स्टार में महज 22 साल की उम्र में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। लीना नागवंशी (Leena Nagwanshi) सोशल मीडिया स्टार थी और इंस्टाग्राम पर उनके कई फॉलोअर हैं और वह हमेशा ही एक्टिव नजर आती थी।
बीकॉम थर्ड ईयर की पढ़ाई कर रही लीना ने क्रिसमस के दिन अपनी आखिरी रील शेयर की थी जिसमें वह गोद में एक बच्चे को लिए नजर आ रही थी। 27 दिसंबर को उन्होंने अपने घर की छत से लटककर आत्महत्या कर ली।
आत्महत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। लीना ने यह कदम क्यों उठाया फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की जांच में सहायता मिलेगी। बताया जा रहा है कि पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही परिवार वालों ने लीना का शव फांसी के फंदे से नीचे उतार लिया था। अब तक यही कहा जा रहा है कि निजी कारणों से परेशान होने के चलते उन्होंने यह कदम उठाया है।