अलीबाबा दास्तान ए काबुल की मरियम यानी तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) ने आत्महत्या कर ली है। 20 साल की इस एक्ट्रेस ने सेट पर फांसी लगा ली। हादसे के बात मौके पर मौजूद लोग उन्हें अस्पताल लेकर गए लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एक्ट्रेस के अचानक इस तरह का कदम उठाए जाने की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है।
20 साल की उम्र में ही तुनिशा ने स्टारडम हासिल कर लिया था और इस सीरियल में भी वो लीड रोल अदा कर रही थी। दिन पर दिन वो काफी फेमस होती जा रही थी। एक्ट्रेस ने मेकअप रूम में ही ये खतरनाक कदम उठाया।
तुनिशा को इससे पहले चक्रवर्ती अशोक सम्राट, गब्बर पूंछवाला, भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप, इंटरनेट वाला लव और इश्क सुभान अल्लाह जैसे शो में देखा जा चुका है। इसके अलावा वो कहानी 2, बार बार देखो और फितूर जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।