1882 करोड़ रुपये के NFT Market में उतरे अमिताभ बच्चन और सनी लियोनी



Updated: 26 September, 2021 11:09 pm IST

दोस्तो क्या आप एनएफटी के बारे में जानते हैं? यह एक नया बाजार है, जो इस समय खड़ा हो रहा है और इसमें कई सारे कलाकार अपने डिजिटल आर्टवर्क को बेचने वाले हैं। इनमें जो बड़े नाम हैं उनमें अमिताभ बच्चन और सनी लियोनी जैसे सेलिब्रिटी शामिल हैं। क्या है ये एनएफटी और कैसे काम करता है, कैसे इससे बदल जाएगा डिजिटल वर्ल्ड, मैं आपको यहां बता रहा हूं।

एनएफटी का फुल फॉर्म है, नॉन फंजीबल टोकन (Non-fungible Token)। मतलब आप अगर किसी चीज को ऑनलाइन खरीदते हैं तो उस पर सिर्फ आपका एकाधिकार हो जाता है और उस चीज की कोई कॉपी नहीं बनाई जा सकती। कई कलाकार अपने आर्ट वर्क को डिजिटल मोड में बेचने की तैयारी कर रहे हैं। क्रिप्टो करेंसी के साथ डेबिट कार्ड से भी ये प्रॉपर्टी खरीदी जा सकेगी।

अब जैसे ट्विटर के फाउंडर जैक डॉर्सी ने अपने अकाउंट से जो पहला ट्वीट किया था, उसे एनएफटी पर खरीदा गया। इस इकलौते ट्वीट की कीमत 29 लाख डॉलर (लगभग 21 करोड़ 42 लाख रुपये) लगी। ऐसे ही अमेरिकन आर्टिस्ट बीपल का आर्टवर्क कोलाज 500 करोड़ रुपये से ज्यादा में बिका। अब इस मार्केट में सनी लियोनी और अमिताभ बच्चन की एंट्री हो चुकी है। अमिताभ बच्चन अपनी आवाज में मधुशाला को एनएफटी पर बेचने वाले हैं। जिसकी कीमत करोड़ों में हो सकती है। जबकि सनी लियोनी अपने हजारों डिजिटल अवतार फैन्स को उपलब्ध करा रही हैं। फिल्म स्टार सनी लियोनी ने तैयारी की है एनएफटी में अपने हजारों लुक्स को बेचने की। सनी का अलग-अलग कॉस्टयूम और आयटम्स के साथ अवतार आपको यहां मिल जाएगा। जैसे किसी को कार, बिल्डिंग या हथियार के साथ सनी का फोटो-वीडियो, कुछ भी चाहिए हो। उसकी एक तय कीमत होगी और उस इमेज या वीडियो की कोई दूसरी कॉपी नहीं बनाई जाएगी। सनी की वेबसाइट के लैंडिंग पेजेस, साइन-अप और प्री-ऑर्डर अभी से उपलब्ध हैं। अगले दस से बारह दिनों में पहला एनएफटी तैयार होगा और वह अपने बैंक एंड प्लेटॉर्म से खुद ही एनएफटी डेवलप कर रही हैं।

अमिताभ बच्चन का एनएफटी beyondlife.club के जरिये पोस्ट हुआ है और इसकी नीलामी नवंबर के पहले हफ्ते में होने वाली है। एक्सचेंज डेवलप करने वाली सिंगापुर की कंपनी ऋति एंटरटेनमेंट के एमडी और चेयरमैन अरुण पांडे बताते हैं कि अमिताभ ने अपनी आवाज में पिता हरिवंश राय बच्चन की कविता मधुशाला का ऑडियो, फिल्म शोले के खुद के साइन वाले पोस्टर और अपनी कुछ पर्सनल चीजों को एनएफटी में बदला है। इस नीलामी में हिस्सा लेने के लिए लोग काफी उत्साहित हैं। देखना है कि इसका चलन किस तरह से बढ़ता है।

यह एक नए तरह का बाजार है। माना जा रहा है कि इसमें कई और कलाकार भी हिस्सा ले सकते हैं। चेन्नई की 13 साल की लाया मिताक्षरा देश की सबसे कम उम्र की एनएफटी आर्टिस्ट हैं। उन्होंने 110 सेकंड की शॉर्ट फिल्म बनाई, ग्रेटीट्यूड। जो एनएफटी में 30 हजार रुपये में बिकी। यह फिल्म बुसान किड्स एंड यूथ फिल्म फेस्टिवल में भी पसंद की गई थी। भारत में इसका चलन अभी नया जरूर है लेकिन बहुत सारे लोग इसमें इंट्रेस्ट दिखा रहे हैं और देखना यह है कि जिस तरह से क्रिप्टो करेंसी भारत में आई और छा गई, हजारों-लाखों लोगों ने उसमें इन्वेस्टमेंट किया, हो सकता है कि एनएफटी भी उस तरह से चलन में आए। हो सकता है कि एनएफटी में खरीदी गई चीजों का री-सेल भी एक समय में शुरू हो। यह भी एक तरह का इन्वेस्टमेंट यानी निवेश का तरीका हो सकता है। देखना यह है कि आगे किस तरह से यह पूरा मामला बढ़ता है।

एनएफटी एक तरह से खरीदार की डिजिटल ऐसेट है। जब डिजिटल ऐसेट बनाई जाती है तो यह एक ब्लॉक चेन में जनरेट होती है। इसके साथ यह गारंटी आती है कि आप जो भी ऐसेट ले रहे हैं, ये ओरीजनल है और अपने जैसी अकेली है। यानी आप जो खरीद रहे हैं, वैसा पीस दुनिया में दूसरा नहीं है। यही वह वजह है, जिस कारण इसकी कीमतें बढ़ती हैं। ऊपर जाती हैं। एनएफटी लेने वाले को एक डिजिटल ऑथेंटिकेशन मिलता है। उनके पास जो डिजीटल ऐसेट्स हैं, वह संसार में एकमात्र हैं और सीधे ओरिजनल क्रिएटर से ही मिली। इस बात का एक सर्टिफिकेशन आता है, जैसे इसमें किसी पेंटर की पेंटिंग हो सकती है, संगीतकार की कोई धुन हो सकती है, किसी कवि की कोई कविता या ऐसी कोई चीज जो उस एक्टर या उस कलाकार द्वारा पहली बार या एकमात्र रूप से सामने लाई गई थी।

अभी ज्यादातर एनएफटी डिजिटल आर्टवर्क बन रहे हैं। कोई भी तस्वीर है, वीडियो है, लिखावट है, ऑटोग्राफ है, डॉक्युमेंट है उसको भी एनएफटी में परिवर्तित किया जा सकता है। ज्यादातर एनएफटी इथेरियम ब्लॉकचेन में है और दूसरे ब्लॉक चेन्स भी उसे सपोर्ट करते हैं। कुल मिलाकर यह एक ऐसी दुनिया बनने जा रही है, जहां पर लोग अपने शौक के हिसाब से निवेश करेंगे और फिर अपने निवेश के हिसाब से ही भविष्य में उसे ऊंचे दामों पर बेच सकेंगे। मान लीजिए आपने ऐसी कोई ऐसेट खरीदी हुई है जिसकी डिमांड आगे चलकर बढ़ जाती है, तो आप अपने इन्वेस्टमेंट को दुगुना, तिगुना या जैसी भी डिमांड हो उस तरह से कर सकते हैं। यह एक नया बाजार विकसित हो रहा है। देखना यह है कि अब यह दुनिया किस तरफ जाती है। वाकई जब डिजिटल पेमेंट्स आए थे, तब किसी को पता नहीं था कि डिजिटल पेमेंट हमारी जिंदगी का हिस्सा बन जाएंगे, उसी तरह से क्रिप्टो करेंसी आई। पता नहीं था कि वह भी हमारी जिंदगी का हिस्सा बनने लगेगी और अब यह एनएफटी आ चुका है। जल्द ही पता चल जाएगा कि लोग इसमें किस तरह से निवेश करते हैं। एक बात और यह कही जा सकती है कि यह भी एक और मौका हो सकता है लोगों की मदद करने का। अगर आप अपनी कोई डिजिटल ऐसेट बेच रहे हैं तो आप किसी एनजीओ के साथ टाइअप जरूर कर सकते हैं कि इससे होने वाली आमदनी का इतना हिस्सा आप किसी नेक काम में खर्च करें। ऐसे में हो सकता है कि लोग इस तरह से भी कुछ नेक काम करें और समाज में कुछ ऐसी बातें हो जो अभी तक नहीं हो रही थी।

Also Read Story

Heeramandi में नजर आएंगे बॉलीवुड के ये खूबसूरत नगीने, सामने आया फर्स्ट लुक

Bigg Boss ने छीने घर वालों से कमरे, जमकर मचा बवाल

Priyanka Chahar Choudhary को भारी पड़ सकती है एक गलती, सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल

बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के तैयार हैं Fukrey 3, इस दिन रिलीज होगी फिल्म