सेना की छवि से खिलवाड़ क्यों कर रहा है बॉलीवुड?



Updated: 18 January, 2022 7:35 am IST

गुंजन सक्सेना – पहली महिला एयरफोर्स पायलट पर बनी फिल्म में बहुत से facts से छेड़छाड़ की गयी और खासतौर पर IAF की इमेज की धज्जियां उड़ा दी गयीं। 
मेघना गुलज़ार की सैम बहादुर रिलीज़ के पहले ही सवालों के घेरे में है…. फिल्म में सैम बहादुर के कैरेक्टर को लेकर कई गलतियां की गयी हैं   रुस्तम – फिल्म के बाद उसमें पहनी गयी Naval Officer की यूनिफार्म को auction करने का announcement कियाएकता कपूर की वेब सीरीज ने आर्मी Officers की फॅमिली का मजाक उड़ाया और उनकी छवि गन्दी तरह से पेश की 
ऐसे ना जाने कितने ही वाकये हैं और सबूत हैं जहाँ बॉलीवुड ने armed forces की image को ख़राब किया है और facts को इतना तोड़ मरोड़ के पेश किया है जिससे उन्होंने कई बार भारतीय सेना की insult की है। सस्ती पब्लिसिटी और ज्यादा पैसे के लिए अपने देश के गौरव को compromise करने के कई किस्से आज देखे जा सकते हैं। हम सब जानते हैं कि फिलहाल बॉलीवुड real heroes की बायोपिक पर survive कर रहा है और उसमें भी एक बड़ा content market बॉलीवुड के फिल्ममेकर्स को Indian Armed Forces में नजर आता है।   

बोलीवुड और इंडियन आर्मी का रिश्ता बहुत गहरा रहा है और अक्सर बॉलीवुड ने भारतीय आर्मी और उनकी जिंदगी को सुनहरे पर्दे पर उतरा है। करीब 8 दशकों से बॉलीवुड इंडियन आर्मी और उनके जाबांज जवानों पर फिल्में बनाता रहा है जिसमें बलराज साहनी और धर्मेंद्र की ‘हकीकत (1964)’ से लेकर सिद्धार्थ मलहोत्रा की ‘शेरशाह (2021)’ तक का सफर बहुत यादगार रहा है लेकिन पिछले कुछ दशकों में सेना आधारित कई शो और फिल्मों ने सवाल भी खड़े किये हैं और ये सवाल उन फिल्ममेकर्स पर उठे हैं जिन्होंने सिर्फ सस्ती पॉपुलैरिटी के चलते इंडियन आर्मी का को निशाना बनाया।     

पिछले साल ALT Balaji की एक वेब सीरीज ने बहुत popularity बटोरी जिसमें सेना के जवानों के परिवार और खासतौर पर उनकी पत्नियों के अवैध संबंधों को बहुत मसाला लगाकर दिखाया गया। इसका असर सेना के जवानों पर भी दिखा और उन्होंने इसका विरोध किया जिसके बाद में एकता कपूर ने official माफ़ी मांगी और आप्पतिजनक सीन को delete किया।इससे पहले भी एकता कपूर के प्रोडक्शन में बनी एक और सीरीज Code M के बाद ये सवाल उठा था कि उसमें भारतीय सेना में गलत अवधारणाओं को दिखाया गया है और वो सरासर गलत है। लेकिन सवाल यही है कि उन्होंने ये दिखाया ही क्यों ? क्या एक माफ़ी से सब ठीक किया जा सकता है? क्या जो एक गलत धारणा दर्शकों के मन में डाली गयी थी, वो ठीक हो सकती है या बदल सकती है। हम अपने व्यावसायिक फायदे के लिए पहले किसी भी हद तक जाएँ और फिर एक माफीनामा लिखकर सब ठीक कर दें और फिर भूल जाएँ, क्या यह सही है ? 

साल 2016 में भी जाने माने अभिनेता स्वर्गीय ओमपुरी साहब ने उरी हमले के बाद एक टीवी शो में अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी थी जिसको लेकर बहुत बवाल हुआ था। उसके बाद उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने publicly माफ़ी मांगते हुए कहा थे कि मेरी गलती माफ़ी के काबिल नहीं है बल्कि मुझे इसके लिए सजा मिलनी चाहिए। शायद ये था एक बड़े व्यक्तित्व का बेबाक statement क्योंकि वो जानते थे कि एक कलाकार होने के नाते उन पर समाज को एक दिशा देने की जिम्मेदारी है और उनका बयान उसी तरफ इशारा करता है।
सेना को लेकर पहले भी फिल्में और टीवी शो बने रहे हैं लेकिन उन्हें देखकर हमें हमेशा गर्व का अनुभव हुआ है लेकिन आज एंटरटेनमेंट के नाम पर जो गंदगी हमारी नयी जनरेशन के सामने परोसी जा रही है उससे बचने की जरूरत है। साल 2020 में एक्टर परेश रावल ने कहा था कि हमें अपने देश के जवानों और पुलिस वालों को Heroes कहना चाहिए और सभी कलाकारों को Entertainers कहना चाहिए तभी हमारी नयी पीढ़ी heroes का सही मतलब समझ पायेगी जिससे हम सहमत हैं क्योंकि हमारे जवान, हमारी आर्मी हमारा proud है जो हमारे लिए अपनी जान की बाजी लगाते हैं, वही सही मायनों में हमारे हीरो हो सकते हैं।     
यह एक बहुत ही जरूरी टॉपिक है क्योंकि हम मानते हैं कि सिनेमा समाज का आईना होता है लेकिन जब यही यही आईना गलत पिक्चर पेश करता है तो उसका क्या असर पड़ता है। हमारे बॉलीवुड के फिल्ममेकर्स सिनेमेटिक लिबर्टी के नाम पर कभी धर्म और कभी देश की शान के साथ खिलवाड़ करते रहे हैं और इस सस्ती प्रेजेंटेशन को वो अपनी क्रिएटिविटी का नाम देकर हमें गुमराह करते हैं। दरअसल वो अच्छी तरह से जानते हैं कि पहले कुछ भी बना कर पेश कर दो और फिर उसपर शोर मचने दो और तब एक so called good citizen का नमूना पेश करते हुए एक apology दे दो, तब तक उनका घटिया कंटेंट already market में popular हो चुका होता है और वैसे भी जितना शोर उतनी publicity. 

Also Read Story

Heeramandi में नजर आएंगे बॉलीवुड के ये खूबसूरत नगीने, सामने आया फर्स्ट लुक

Bigg Boss ने छीने घर वालों से कमरे, जमकर मचा बवाल

Priyanka Chahar Choudhary को भारी पड़ सकती है एक गलती, सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल

बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के तैयार हैं Fukrey 3, इस दिन रिलीज होगी फिल्म