शिल्पा शेट्टी ने ये क्या लिख दिया?



Updated: 18 September, 2021 9:22 pm IST

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा को लेकर लगातार कई तरह की खबरें आ रही हैं और अब इस अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। जो बहुत कुछ कहती है। क्या लिखा है स्टोरी में, मैं आपको बताता हूं। ये स्टोरी दरअसल एक अंग्रेजी पुस्तक का पन्ना है। जिस पर लिखी हुई बातों का हिंदी तर्जुमा कुछ इस तरह हैः ‘हम बहुत सारा समय यह माथापच्ची करते हुए गुजार सकते हैं कि हमने क्या खराब फैसले किए, कौन-कौन सी गलतियां की, किन दोस्तों को हमने दुख पहुंचाया। काश! हम कुछ अधिक होशियार होते, ज्यादा धैर्य हमारे पास होता या फिर हम सिर्फ भले इंसान होते। हम अपने गुजरे हुए कल को नहीं बदल सकते, हम उस पर चाहे जितना विचार मंथन कर लें। लेकिन हम नए अंदाज में आगे बढ़ सकते हैं। बेहतर फैसले ले सकते हैं। पुरानी गलतियों को दोहराने से बच सकते हैं। और अपने करीब रहने वालों से अधिक विनम्रता से पेश आ सकते हैं। हमारे पास खुद को नए सिरे से तलाश करने और नई दिशाओं में आगे बढ़ने के असंख्य मौके हैं।’

यह स्टोरी ऐसा इशारा करती है कि एक नई शुरुआत हुई हो या फिर होने वाली हो, क्योंकि इसमें ऊपर कार्ल बार्ड का यह कथन भी दर्ज है कि ‘यद्यपि कोई भी अतीत में जाकर नई शुरुआत नहीं कर सकता, लेकिन अपने वर्तमान से नई शुरुआत करके भविष्य में एक नए अंजाम को गढ़ सकता है।’ इंसान जो सोचता है, वैसी ही अपनी स्टोरीज शेयर करता है। वैसे ही स्टेटस लिखता है। बताने की जरूरत नहीं है कि पिछले दिनों किस तरह की खबरें आ रही थीं। यहां तक कहा गया कि राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी अब अलग रहेंगे। तमाम तरह की बातें हो रही थीं। एक अखबार ने शिल्पा की फ्रेंड के हवाले से यह भी छापा कि अब राज कुंद्रा से दूर रहना चाहती हैं शिल्पा शेट्टी। खैर, शिल्पा पिछले दिनों वैष्णो देवी में भी दिखाई दी थीं और यह कहा गया कि वह अपने पति के लिए दुआ मांगने गई थीं। तमाम बातें मीडिया में कही जा रही हैं लेकिन इस सबके बीच उनकी खुद की इंस्टाग्राम स्टोरी जो कहती है, वह मैंने आपको बताई। जो कहीं न कहीं एक इशारा है। समझा जा सकता है कि यह किस तरफ है।

हमारी जो मनःस्थिति होती है, हमारे मन में जो चल रहा होता है, वैसे ही हम कॉन्टेंट शेयर करते हैं। वैसे ही कॉन्टेंट को पढ़ रहे होते हैं और कहीं न कहीं हम इंस्पिरेशन भी ले रहे होते हैं। सीख भी रहे होते हैं। हम और आप अक्सर अपनी जिंदगी में यही करते हैं कि जिस दौर से होकर गुजर रहे होते हैं, उस तरह की बातें ही करते हैं। अक्सर लोग किसी की इंस्टाग्राम स्टोरी या वाट्सऐप स्टेटस देख कर पूछते हैं कि क्या आप प्यार में हैं या आप किसी को डेट कर रहे हैं। वजह यह कि उस तरह के पोस्ट आ रहे होते हैं। कोई कभी दुखी होता है, किसी का दिल टूटता है तो वह झलकता है। अब शिल्पा शेट्टी की भी जो इंस्टाग्राम स्टोरी आई है, वह भी कुछ ऐसा इशारा करती है, किसी ब्रांड न्यू एंडिंग की तरफ। अब यह ठीक-ठीक क्या है, आना वाला वक्त ही बताएगा। लेकिन आप लोग ऑडियंस के रूप में क्या सोचते हैं, जरूर बताएं क्योंकि मुझे आपके कमेंट्स पढ़ने का इंतजार रहेगा।

Also Read Story

Heeramandi में नजर आएंगे बॉलीवुड के ये खूबसूरत नगीने, सामने आया फर्स्ट लुक

Bigg Boss ने छीने घर वालों से कमरे, जमकर मचा बवाल

Priyanka Chahar Choudhary को भारी पड़ सकती है एक गलती, सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल

बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के तैयार हैं Fukrey 3, इस दिन रिलीज होगी फिल्म