वरुण धवन के विज्ञापन पर बवाल, लगा अश्लीलता फैलाने का आरोप



Updated: 29 September, 2021 11:35 am IST

वरुण धवन को लेकर एक नई कंट्रोवर्सी हो गई है। यह दो कारणों से शुरू हुई है। मैं आपको यहां पर वह दोनों कारण बताने वाला हूं।

उन्होंने एक अंडरवीयर ब्रांड का ऐड किया है। जिसे एक अन्य अंडरवीयर ब्रांड ने यह कहते हुए चैलेंज किया है कि ये उसके विज्ञापन की कॉपी है। जो दूसरा ब्रांड है, उसका ‘टॉइंग’ के नाम से 2007 में एक ऐड आया था। जिसमें सना खान दिखाई दी थीं।

अब ‘टॉइंग’ विज्ञापन वालों का कहना है कि यह जो नया ऐड आया है, जिसमें वरुण धवन दिखाई दे रहे हैं, यह उस पुराने वाले की नकल है। यानी दो ब्रांड भिड़ गए हैं, ऐड के आइडिएशन को लेकर। एक और बवाल जो वरुण के विज्ञापन पर हुआ है।

कई महिला संगठनों का दावा है कि इसमें जिस तरह से महिलाओं को दिखाया गया है, उससे महिलाओं की छवि खराब हो रही है। यह ऐड एक छोटे शहर की छत पर शूट किया गया है, ऐसा इसमें दिखाया गया है। हालांकि इसके लिए मुंबई में ही सैट बनाया गया था। इसमें वरुण को देख कर महिलाओं के जैसे हाव-भाव और क्रियाएं दिखाई गई हैं, उन्हें लेकर संगठनों की आपत्ति सामने आ रही है।

अब देखना यह है कि पूरा मामला किस तरह से आगे बढ़ता है क्योंकि एक तरफ तो महिलाएं नाराज हैं कि आप पुरुष अंडरवीयर ब्रांड का ऐड करते हैं, जिसमें महिलाओं की छवि खराब करते हैं। दूसरी तरफ एक दूसरा ब्रांड सामने से आ जाता है, जो कहता है कि यह हमारे ही ऐड की नकल है। इसमें और भी कई तरह के विवाद हैं। जिस तरह से अंडरगारमेंट को पकड़ा गया है, उसे लेकर विवाद है क्योंकि दूसरे ब्रांड ने दावा किया है कि हमारे ऐड में भी ऐसा ही था और वह उस वक्त काफी पॉपुलर हुआ था। विवाद अंडरगारमेंट के रंग को लेकर भी है। ओवरऑल आइडिएशन पर जंग है।

वरुण धवन इस ऐड को करके साइड हो चुके हैं। उनके पेमेंट्स उनको पहुंच गए हैं। एंडोर्समेंट शुरू हो गए हैं लेकिन साथ ही नया बवाल भी खड़ा हो गया है। सवाल यह उठता है कि अगर किसी ऐक्टर के सामने इस तरह का कोई आइडिया जाता है तो क्या वह इस बात को देखते-समझते हैं कि इससे समाज में किस तरह का मैसेज जाएगा। ऐसा तो नहीं कि कहीं अनजाने में इससे अश्लीलता को बढ़ावा मिलेगा। अनजाने में ही महिलाओं की छवि खराब होगी। अक्सर जब महिलाओं के साथ अपराध होते हैं तो कहा जाता है कि उनकी छवि-निर्माण का जो काम हमारा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया करता है, चाहे वह फिल्मों-वेबसीरीज या विज्ञापनों के जरिये हो, इन बातों को लेकर कई सारे बवाल सामने आते हैं।

मेरे कई सारे दर्शकों, जिनमें महिलाएं सबसे ज्यादा हैं, उन्होंने लिखा है कि हम चाहते हैं कि आप इसके बारे में बात करें। यही वजह है कि मैं चाहता हूं कि महिलाओं की आवाज के लिए एक प्लेटफार्म होना चाहिए, जहां अगर उन्हें लगता है कि उनके साथ कुछ गलत हो रहा है, उस पर बात हो। कुछ ने मुझे यहां तक लिखा कि यह तो पुरुषों के अंडर गारमेंट का ऐड है, अगर महिलाओं के अंडर गारमेंट का विज्ञापन इस तरह से शूट किया गया होता तो! वाकई यह बहुत हैरान करने वाली बात है कि आप किस तरह से ऐसे छवि खराब कर रहे हैं। तो मैं उन सभी महिलाओं का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं, जिन्होंने मुझे इसके बारे में लिखा है। मैं चाहता हूं कि इस पर ध्यान दिया जाए। अब आप लोग इस पर अपनी क्या राय रखते हैं मुझे जरूर बताइएगा। मुझे आपके कमैंट्स पढ़ने का इंतजार रहेगा।

Also Read Story

Heeramandi में नजर आएंगे बॉलीवुड के ये खूबसूरत नगीने, सामने आया फर्स्ट लुक

Bigg Boss ने छीने घर वालों से कमरे, जमकर मचा बवाल

Priyanka Chahar Choudhary को भारी पड़ सकती है एक गलती, सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल

बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के तैयार हैं Fukrey 3, इस दिन रिलीज होगी फिल्म