रनबीर कपूर का शादी करना क्या अपना करियर बचाने का ब्रह्मास्त्र है ?



Updated: 15 April, 2022 11:16 pm IST

क्या रणबीर कपूर की शादी एक तरह का ब्रह्मास्त्र है, जो उन्होंने अपना कैरियर बचाने के लिए खेला है। मैं यह बात क्यों कर रहा हूं इसको समझने के लिए आपको एक कहानी समझनी होगी। आज रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की खबरें चारों तरफ हैं। रणबीर कपूर को इंडस्ट्री में आए हुए 15 साल हो चुके हैं। अगर आप उनके बारे में कुछ भी ढूंढना चाहे इंटरनेट पर तो आपको सिर्फ उनके लिंक अप, ब्रेकअप, उनके हॉलीडेज, उनकी गर्लफ्रेंड के साथ फिर चाहे वह कैटरीना कैफ हो, दीपिका पादुकोण हो या जिनके साथ उन्होंने शुरुआत की थी, अपने करियर की नहीं बल्कि गर्लफ्रेंड बनाने के सिलसिले की। तमाम खबरें आपको उससे जुड़ी हुई ही दिखाई देंगी। एक बहुत बड़ी गलती हो जाती है किसी भी फिल्म ऐक्टर के कैरियर में, अगर उस पर कोई ब्रांड का ठप्पा न लगे।

जैसे अक्षय कुमार को देखें। 90 के दौर में खिलाड़ी कुमार के नाम से जाने जाते थे। फिर कॉमेडी की इमेज बनाई और अब आजकल सोशल बेस्ड फिल्में करके अपनी इमेज बना रहे हैं। अक्षय कुमार वह हैं, जो रणबीर कपूर से 20 साल पहले इंडस्ट्री में आए थे। शाहरुख खान की बात करें तो शाहरुख ने नेगेटिव फिल्मों से अपने कैरियर की शुरुआत की। नेगेटिव कैरेक्टर प्ले करते करते रोमांटिक हीरो बने और अभी भी वह लगातार काम करते रहते हैं। अमिताभ बच्चन की अगर हम बात करें तो एंग्री यंग मैन से शुरू हुए थे और आज उनकी किस तरह की इमेज है या वह कितने बिजी ऐक्टर हैं। इन सबके कैरियर में खास बात यह रही है कि ये सारे के सारे जो एक्टर्स हैं, इन सबने अपने ऊपर एक ब्रांड की इमेज ली यानी या तो वह एंग्री यंग मैन थे या रोमांटिक हीरो थे या एक्शन हीरो थे या कॉमेडी हीरो थे। लेकिन रणबीर कपूर के पास कुछ भी नहीं है। यही रणबीर कपूर के कैरियर की सबसे बड़ी गलती है कि उनके 15 साल के कैरियर में 2-4 फिल्मों को छोड़कर आपको उनके बारे में कुछ भी याद ही नहीं आएगा क्योंकि उन्होंने अपनी कोई इमेज बनाई ही नहीं।

आपको रॉकस्टार यदि आएगी या शायद आपको संजू याद आ जाए। आप तमाशा, जग्गा जासूस या बॉम्बे वेलवेट देख सकते हैं। लेकिन इन सबमें आपको बिखरा हुआ रणबीर कपूर इन फिल्मों में दिखाई देगा। लेकिन रणबीर कपूर की कोई पक्की इमेज नहीं दिखाई देगी। आज यही वजह है कि उनकी जो फिल्म ब्रह्मास्त्र आने वाली है या शमशेरा आने वाली है, उससे ज्यादा चर्चा उनकी शादी को लेकर हो रही है क्योंकि पिछले कुछ सालों के दौरान मीडिया ने यही तो जाना है रणबीर कपूर के बारे में। कभी वह दीपिका पादुकोण को डेट कर रहे थे तो कभी कैटरीना को। इस दौरान वह इस हद तक प्यार में डूब जाते हैं कि उनका करियर डूबने लगता है और उनको खबर नहीं होती। सालों तक रणबीर की कोई फिल्म नहीं आती।

अक्षय कुमार भी इसी इंडस्ट्री में काम करते हैं। अक्षय कुमार को अगर आप देखें तो हर तीसरे चौथे महीने उनकी कोई न कोई फिल्म आती है। लेकिन रणबीर कपूर का यह ट्रैक रिकॉर्ड पिछले 3-4 साल का भी नहीं रहा है यानी 3-4 महीने में उनकी ही इंडस्ट्री में ऐसे कई एक्टर्स हैं, स्टार्स हैं जो पैसा कमाते हैं, हर तीसरे चौथे महीने में और एक नई फिल्म लेकर आते हैं। लेकिन रणबीर कपूर के मामले में आपको ऐसा कुछ सुनाई नहीं देगा और शायद यही वजह है कि ब्रह्मास्त्र फिल्म जो वह कर रहे हैं बॉलीवुड में शायद उनका आखिरी हथियार है, इस फिल्म इंडस्ट्री में खुद को साबित करने के लिए।

बहुत अच्छी कैटेगरी उनके लिए डिफाइन हो सकती थी। चॉकलेटी, रोमांटिक बॉय की उनकी इमेज भी थी। उस तरह का पर्सोना भी था लेकिन यह भी नहीं हुआ। यदि उनके यह रियल लाइफ वाली गर्लफ्रेंड वाले चक्करों से रील लाइफ भी सेट हो जाती एक रोमांटिक प्ले बॉय के तौर पर तो भी किसी हद तक ठीक था लेकिन वह भी नहीं हुआ। तो रणबीर कपूर ने पिछले 15 साल के दौरान सिवाय गर्लफ्रेंड को इधर-उधर घुमाने के अपने करियर में ऐसा कुछ नही किया है जिसकी वजह से दर्शक उन्हें याद रखें। यही वजह है कि ब्रह्मास्त्र आ रही है तो ब्रह्मास्त्र के दौरान ही उनका अफेयर स्टार्ट हुआ, रोमांस हुआ और शादी तक पहुंचा। तो अब ब्रह्मास्त्र में जो शादी हो रही है वह भी एक तरह का ब्रह्मास्त्र ही है।

ब्रह्मास्त्र से पहले छोड़ा गया ब्रह्मास्त्र की कहीं इसी बहाने लोग फिल्म देखने आ जाएं, कहीं कोई तो इम्प्रेशन क्रिएट कर पाए। रणबीर कपूर खबरों में जरूर रहते हैं लेकिन फिल्मों के लिए नहीं, उन पर लिखा तो रोज जाता है लेकिन फिल्मों के लिए नहीं। उनके बारे में बात तो रोज होती है लेकिन एज अ एक्टर नहीं। और यही सबसे बड़ी हर है रणबीर कपूर की। इतनी बड़ी फेमिली से बिलॉन्ग करते हैं रणबीर कपूर लेकिन कभी कोई इमेज नहीं बन पाई। उन्हीं के साथ रणबीर सिंह आए थे। कमर्शियल लेवल पर देखा जाए तो रणबीर सिंह कई बड़े दावेदार माने जाते हैं, रणबीर कपूर के कम्पेरिजन में। जबकि रणबीर कपूर द कपूर फैमिली से आते हैं लेकिन द कपूर वाली बात उनमें इसलिए नहीं दिखाई देती क्योंकि इस तरह का उन्होंने कोई काम ही नहीं किया।

पिछले 15 साल में उन्होंने इस तरह का काम किया है जिससे उनकी अपनी कोई पहचान नहीं बन पाई है। इक्का दुक्का फिल्में अच्छी रही हैं जो लोगों को याद है। 2007 में रणबीर ने अपने कैरियर की शुरुआत की थी और आज 2022 में लगभग 15 साल हो चुके हैं। लेकिन 15 साल के इस लंबे कैरियर में रणबीर अपनी कोई इमेज नही बिल्ट कर पाए। सोनम कपूर के साथ उन्होंने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत की थी, वह आने फ्लॉप फिल्मी कैरियर के बाद अब शादी करके खुश हैं। उनके साथ रणवीर सिंह आए थे जो उनसे कहीं ज्यादा बड़े स्तर पर एस्टेब्लिश हो चुके हैं, रणबीर कपूर के कम्पेरिजन में। और सबसे बड़ी बात यह है कि प्यार और रोमांस के मामले में भी रणबीर कपूर लगातार फेल होते रहे हैं। फिर चाहे वह कैटरीना का मामला हो या दीपिका का। तो कुल मिलाकर रणबीर कपूर अब अपने कैरियर और अपनी लाईफ और अपनी उस ओवरऑल पब्लिक इमेज को बचाने के लिए एक बहुत बड़ा ब्रह्मास्त्र चला रहे हैं। शादी करके ताकि ब्रह्मास्त्र की रिलीज से पहले शादी पर चर्चा हो। चूंकि आलिया भट्ट से शादी हो रही है और वह आलिया कपूर भट्ट हो जाएंगी, तो अब आलिया के साथ जो फिल्म कर रहे हैं ब्रह्मास्त्र उसकी भी चर्चा हो जाए। फिल्म की चर्चा हो इसलिए अब शादी की जा रही है कि चलो इसी बहाने फिल्म की भी चर्चा हो जाएगी। जैसे इनके अफेयर के बारे में लिखा जाता था वैसे ही शादी के बारे में भी लिखा जाएगा तो कम से कम इस बहाने तो फिल्म की चर्चा होगी।

चूंकि रणबीर कपूर ऐसे फिल्म एक्टर हैं जो एक फिल्म फेमिली से ताल्लुक रखने के बावजूद भी एक बहुत बड़े मामले में फेलियर साबित हुए हैं। दर्शकों के दिमाग में उनकी कोई इमेज नहीं है और यह बहुत हैरानी की बात है और यही वह बात है जिसकी चिंता रणबीर कपूर को भी होनी चाहिए और साथ ही उन लोगों को जो इस फिल्म इंडस्ट्री में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं या चाह रहे हैं कि दर्शकों के दिमाग में आपको अपनी एक इमेज सेट करनी होती है ताकि लोग उसको ध्यान में रखकर आपके पास आएं जैसा 70 के दशक में एंग्री यंग मैन, अमिताभ बच्चन ने किया या 90 के दशक में खिलाड़ी कुमार एक्शन हीरो थे और फिर कॉमेडी हीरो हुए।

धीरे धीरे हर जॉनर को यूज किया गया अपनी इमेज को एस्टेब्लिश करने के लिए। शाहरुख खान ने भी यही किया। बहुत सारे एक्टर्स अगर आप किसी को भी उठा लें सबने खुद को किसी न किसी कैटेगरी में एस्टेब्लिश किया है। रणबीर कपूर ने इतने ज्यादा एक्सपेरिमेंट कर लिए कि वह एस्टेब्लिश नहीं हो पाए और यही वजह है कि आज शादी के बहाने कोशिश हो रही है कि उनकी आने वाली फिल्म की चर्चा हो जाए। यह बात जो मैंने आपको बताई है इससे आप कितना सहमत हैं, मुझे कमेंट करके जरूर बताए कि आप इससे कितना सहमत हैं या आपकी राय इससे कितनी अलग है। आप मुझे बता सकते हैं। मुझे आपके कमेंट्स पढ़ने का इंतजार रहेगा।

Also Read Story

Heeramandi में नजर आएंगे बॉलीवुड के ये खूबसूरत नगीने, सामने आया फर्स्ट लुक

Bigg Boss ने छीने घर वालों से कमरे, जमकर मचा बवाल

Priyanka Chahar Choudhary को भारी पड़ सकती है एक गलती, सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल

बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के तैयार हैं Fukrey 3, इस दिन रिलीज होगी फिल्म