यशराज ने किया अपनी आने वाली फ़िल्मों की Release Dates का एलान



Updated: 26 September, 2021 11:05 pm IST

आप सभी जानते हैं कि महाराष्ट्र में अब सिनेमाघरों के खोले जाने का ऐलान हो चुका है। ऐसा माना जा रहा है कि 50 फीसदी दर्शकों की सशर्त क्षमता के साथ 22 अक्टूबर से महाराष्ट्र में सिनेमाघर खोल दिए जाएंगे। अब खबर यह भी आ रही है कि दीपावली के हफ्ते में यानी 4 नवंबर के आस-पास सूर्यवंशी को रिलीज किए जाने की तैयारी की जा रही है। सूर्यवंशी वही फिल्म है जिसमें अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और अजय देवगन जैसे चेहरे हैं।

अब इस फिल्म के अलावा भी बहुत सारी फिल्मों की रिलीज डेट अनाउंस होना शुरू हो चुकी है। जो प्रमुख फिल्में हैं, उनमें बंटी और बबली का सीक्वल है। जिसमें सैफ अली खान, रानी मुखर्जी तथा सिद्धांत चतुर्वेदी हैं। इसे डायरेक्ट किया है वरुण शर्मा ने। यह फिल्म 19 नवंबर को रिलीज होगी। यह यशराज बैनर की फिल्म है। इसके साथ यशराज बैनर की तीन और फिल्में हैं, जिनकी रिलीज डेट आ चुकी है।

अगले साल की शुरुआत में पृथ्वीराज 21 जनवरी को रिलीज होगी। अक्षय कुमार इसके टाइटल रोल में है। कहा जा रहा है कि यह अक्षय कुमार का पहला ऐतिहासिक रोल है। इस फिल्म से मिस वर्ल्ड (2017) रह चुकीं मानुषी छिल्लर बॉलीवुड में अपनी शुरुआत कर रही हैं। संजय दत्त तथा सोनू सूद भी इस फिल्म में दिखाई देंगे। इस फिल्म को चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने डायरेक्ट किया है। इसके बाद 25 फरवरी को रणवीर सिंह और शालिनी पांडे स्टारर जयेश भाई जोरदार आ रही है। 18 मार्च को करण मल्होत्रा की फिल्म शमशेरा आएगी, जिसमे रणबीर कपूर, वाणी कपूर और संजय दत्त हैं। ऐसे एक-एक करके फिल्मों की रिलीज डेट आनी शुरू हो चुकी है। उम्मीद है कि महाराष्ट्र में थियेटर खुलने की घोषणा के साथ और भी फिल्मों की रिलीज डेट आएंगी क्योंकि महाराष्ट्र एक बहुत बड़ा बाजार है। महाराष्ट्र में थिएटर्स बंद थे, इसलिए प्रोड्यूसर फिल्में रिलीज नहीं कर रहे थे। अब जैसे-जैसे स्थिति सामान्य हो रही है, फिल्में रिलीज होंगी। लेकिन साथ ही देखना यह भी है कि बॉलीवुड को लेकर लोगों में जो गुस्सा है, क्या वह बरकरार रहता है या लोग अपने घरों से निकल कर आते हैं। इन सबके बीच एक जरूरी बात यह भी जानना होगी कि क्या लोग कोरोना के इस माहौल के बीच थियेटर में जाना पसंद करेंगे। थियेटर में आना, बैठना, 3 घंटे बिताना, अनजान-अजनबी लोगों के साथ। हालांकि 50% दर्शक ही हॉल में रहेंगे। यह तमाम बातें हैं जिन पर नजर रखनी होगी।

Also Read Story

Heeramandi में नजर आएंगे बॉलीवुड के ये खूबसूरत नगीने, सामने आया फर्स्ट लुक

Bigg Boss ने छीने घर वालों से कमरे, जमकर मचा बवाल

Priyanka Chahar Choudhary को भारी पड़ सकती है एक गलती, सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल

बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के तैयार हैं Fukrey 3, इस दिन रिलीज होगी फिल्म