महिमा चौधरी ने यह कह कर बॉलीवुड में मचा दी हलचल



Updated: 17 October, 2021 10:11 pm IST

गुजरे जमाने की बॉलीवुड अदाकारा महिमा चौधरी ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है। उस इंटरव्यू में उन्होंने एक ऐसी बात कही है जो हमें हैरान तो नहीं करती लेकिन हमे ऐसा सच जरूर बताती है जो शायद सोचने पर मजबूर करता है।

महिमा चौधरी कहती हैं कि उनके जमाने में, जब वह बतौर हीरोइन काम किया करती थीं, अब से करीब 20 साल पहले, उस वक्त जमाना यह था कि अगर कोई बॉलीवुड एक्ट्रेस किसी को डेट कर रही है, तो उसकी मार्किट वेल्यू गिर जाती थी यानी लोग उसे साइन नहीं करना चाहते थे। क्योंकि फिल्म प्रोड्यूसर्स, एक्टर्स यहां तक कि कुछ हद तक दर्शक भी ऐसी अभिनेत्री को देखना या दिखाना चाहते थे, जो असल जिंदगी में भी सिंगल हो यानी एक तरह से उन्होंने कहा है कि जो वर्जिन हो, जिसने कभी किसी को किस (चुम्बन) भी न किया हो।

जब भी ऐसा कुछ पता चलता था किसी एक्ट्रेस के बारे में तो उसको काम मिलना बंद या कम हो जाते थे। यही कारण है कि उस जमाने में अफेयर्स छुपाए जाते थे। बहुत सारे लिव इन रिलेशन छुपाए जाते थे। शादियां कई सालों तक छुपाई जाती थी।
अब जो बदलाव आया है, महिमा चौधरी उस पर कहती हैं कि यह बदलाव बहुत अलग हैं। मैं देखती हूं कि शादी होने के बाद भी, बच्चे होने के बाद भी एक्ट्रेसेस फिल्मों में काम कर रही हैं। बतौर रोमांटिक लीड, वह किसी के साथ रोमांस भी करती हैं, ठीक उस समय जब असल जिंदगी में वह किसी की पत्नी या मां होती है।

तो यह एक अलग तरह का बदलाव है। लेकिन यह बात हमारी हिपोक्रेसी को भी बताती है कि हम क्या देखना चाहते हैं, क्या दिखाना चाहते हैं, किस झूठे बहलावे में रहना चाहते हैं, किस दिखावे में जीना चाहते हैं। यह वे तमाम बातें हैं जो न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री बल्कि हमारी सोसायटी के भी बहुत से सच को उजागर करती हैं। क्या किसी अफेयर का सिर्फ खबरों में आ जाना ही अफेयर माना जाता है। अगर खबरें नहीं आई हैं तो कोई अफेयर नहीं है। यानी जो दिख रहा है बस वही असलीयत है। जो छापा नहीं गया, जो दिखाया नहीं गया, जो बताया नहीं गया क्या वह असलीयत नहीं होती। तो यह एक जरूरी सवाल है।

बात यहां जरूर बॉलीवुड या फिल्म इंडस्ट्री की हो रही है लेकिन एक बात सोचनी और देखनी जरूरी हो जाती है कि हम जिस समाज में रहते हैं वहां दिखावे का चलन कितना है कि क्या दिखाया जा रहा है, यह ज्यादा जरूरी हो जाता है, इस बात से इतर कि असलियत क्या है। आप क्या सोचते हैं इस बारे में, मुझे जरूर बताइए। मैं कमेंट्स पढ़ने का इंतजार करूंगा।

Also Read Story

Heeramandi में नजर आएंगे बॉलीवुड के ये खूबसूरत नगीने, सामने आया फर्स्ट लुक

Bigg Boss ने छीने घर वालों से कमरे, जमकर मचा बवाल

Priyanka Chahar Choudhary को भारी पड़ सकती है एक गलती, सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल

बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के तैयार हैं Fukrey 3, इस दिन रिलीज होगी फिल्म