मल्लिका शेरावत अपनी बोल्ड इमेज रखती हैं और इसके बावजूद उन्होंने एक बहुत बड़ा सच सबके सामने रखा है, हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान। उनसे पूछा गया था कि आपने अपने इतने लंबे करियर में कभी किसी बड़े, तथाकथित एस्टेब्लिश्ड, सुपरस्टार के साथ काम क्यों नहीं किया? इसके जवाब में मल्लिका ने जो कहा वह वाकई एक काले सच को सामने रखता है। मल्लिका ने कहा कि मेरी शुरुआत बॉलीवुड में जिस तरह की फिल्मों से हुई थी, चाहे वह मर्डर हो या ख्वाहिश, उन सबने मेरी इमेज बोल्ड लड़की की बना दी थी और जब भी मुझे किसी वेल एस्टेब्लिश्ड स्टार के साथ रोल ऑफर होता था, तो वे लोग मुझे कंप्रोमाइज करने को कहते थे लेकिन मैं कंप्रोमाइज करने के लिए तैयार नहीं थी क्योंकि जो भी मेरी इमेज बन रही थी वह मेरा ‘ऑनस्क्रीन परसोना’ था। मैं असल जिंदगी में बिल्कुल भी वैसी नहीं थी। मैं हरियाणा जैसे राज्य से आती हूं, जहां पर लड़कियां हमेशा से स्ट्रगल करके अपनी पहचान बनाती आई हैं। मैंने भी बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई। लेकिन जब मैं एक एस्टेब्लिश नाम हो चुकी थी, उस वक्त कुछ फिल्में ऑफर हुईं, जिनमें उस वक्त के कुछ सो कॉल्ड, वेल एस्टेब्लिश स्टार्स को होना था। लेकिन उनकी एप्रोच मेरी तरफ ऐसी थी मानो जिस तरह के किरदार मैं पर्दे पर निभाती हूं, मैं उसी तरह की असल जिंदगी में हूं। यानी मल्लिका को उनसे कंप्रोमाइज करने के लिए कहा गया था।
बॉलीवुड में यह कोई नई बात नहीं है। अक्सर समय-समय पर बहुत सारी अभिनेत्रियों ने अपने गुजरे कल के बारे में इस तरह की बातें कही है। लेकिन अब मल्लिका शेरावत का यह कहना बहुत-से लोगों के कान खड़े कर रहा है और लोग अंदाजा लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि साल 2003 में जिस वक्त ख्वाहिश नाम की फिल्म रिलीज हुई थी, मल्लिका शेरावत जिस समय बॉलीवुड में लॉन्च हुई, उस वक्त कौन से बड़े सुपर स्टार रहे होंगे जिनके साथ इन्हें काम करने का मौका मिल रहा था लेकिन मल्लिका सिर्फ इसलिए मना करती जा रही थीं क्योंकि हर सुपरस्टार इनसे कंप्रोमाइज करने के लिए कह रहा था। यह बातें क्योंकि खुद मल्लिका ने कही हैं इसलिए इन पर यकीन करना जरूरी है क्योंकि कोई भी अभिनेत्री अपने करियर के बारे में इस तरह का सच बिना वजह तो नहीं बोलेगी। ऐसा लोगों का भी मानना है और जिस तरह की इमेज मल्लिका शेरावत की रही है, क्या वाकई ऐसा उनके साथ हुआ था।
यह एक ऐसी बात है जिसकी इस समय सोशल मीडिया में काफी चर्चा हो रही है और एक बार फिर से वह सारी बातें निकल कर सामने आ रही हैं जो हमेशा से कही जाती रही हैं, बॉलीवुड के बारे में। कुछ मेल ऐक्टर्स यहां डॉमिनेट करने की कोशिश करते हैं। जो आउटसाइडर लड़कियां आती हैं उन पर दबाव बनाने की कोशिश करते हैं और अगर किसी आउटसाइडर लड़की की इमेज यदि बोल्ड लड़की की बन गई, तो फिर वे लोग असल जिंदगी में भी उससे वैसी ही उम्मीदें रखने लगते हैं। खैर, मल्लिका शेरावत का यह इंटरव्यू चर्चा में है और मुझे लगा कि मैं यह इंटरव्यू आपके साथ शेयर कर सकता हूं। यह कोई नई बात नहीं है।
बहुत करीब से मैं भी बॉलीवुड को देखता रहा हूं और इस तरह के बयान, इस तरह के सच अक्सर सामने आते रहे हैं। लेकिन यहां यह जानना जरूरी है कि इस वक्त बॉलीवुड जिस दौर से गुजर रहा है, उस सबके बीच आया ऐसा बयान बहुत सारे सवालों को जन्म देता है। अक्सर इस तरह का खुलासा करने वाली अभिनेत्रियां आउटसाइडर ही क्यों होती हैं? क्यों कभी बॉलीवुड फेटर्निटी के परिवार से आने वाली लड़कियां इस तरह के सच नहीं बोलती? अब इसके दो जवाब हो सकते हैं। क्या उन्हें इस तरह की परिस्थितियों का सामना नहीं करना पड़ता? और दूसरा सवाल यह है कि उनके सामने इस तरह की परिस्थितियां आती ही नहीं है? इन दोनों सवालों के जवाब में है, बॉलीवुड का वह कल सच जिसे हम और आप जानने की कोशिश कर रहे हैं।