फिल्म भवाई के प्रोड्यूसरों के खिलाफ ऐक्शन लेगा सेंसर बोर्ड?



Updated: 25 September, 2021 3:11 pm IST

 

सेंसर बोर्ड फॉर फिल्म सेर्टिफिकेशन (सीबीएफसी), यह बॉडी अब फिल्म भवाई के प्रोड्यूसरों के खिलाफ ऐक्शन ले सकती है। सुनने में आ रहा है कि पहले भवाई नाम की इस फिल्म को रावण लीला नाम से बनाया जा रहा था और जब इसका ट्रेलर रिलीज किया गया, बिना सीबीएफसी की मंजूरी के, उसके बाद जनता का विरोध शुरू हुआ। उसको ध्यान में रखते हुए इस फिल्म का टाइटल बदल कर रावण लीला से कर दिया गया, भवाई। साथ ही इसमें कुछ ऐसे सीन भी दिखाए गए, जो सीबीएफसी ने अभी तक अप्रूव यानी मंजूर नहीं किए हैं। अब इस पूरे मामले पर सीबीएफसी ने फिल्म के निर्माताओं से जवाब मांगा है। निर्माता भी अपना जवाब सौंप चुके हैं। लेकिन जवाब पर सीबीएफसी का निर्णय आना अभी बाकी है।

यहां समझना होगा कि सरकार ने सेंसर बोर्ड इसलिए बनाया है कि कोई भी फिल्म निर्माता फिल्म बनाने के बाद और दर्शकों को दिखाने से पहले उनका अप्रूवल ले। ऐसे में अगर मनमाने ढंग से फिल्म के ट्रेलर में बदलाव हों, फिल्म के टाइटल में बदलाव हों या फिल्म के ट्रेलर में ऐसे दृश्य दिखाए जाएं जिन्हें सेंसर बोर्ड ने मंजूरी न दी हो, तो इसे लेकर सवाल उठेंगे ही। सबसे बड़ी बात यहां समझने वाली यह है कि एक जो सिस्टम बनाया जाता है, वह इसलिए ताकि सब लोग उसे फॉलो करें। एक भी व्यक्ति अगर उस सिस्टम को तोड़ता है तो गलत मैसेज जाता है। एक भी व्यक्ति अगर उस सिस्टम को तोड़ता है और सीबीएफसी चुप रहता है तो दूसरे लोगों के लिए सिगनल होगा कि हां, फलां प्रोड्यूसर ने मनमानी की थी तो हम भी कर ही सकते हैं क्योंकि सीबीएफसी तो कुछ नहीं करता या कहता है। नियम बनाए ही इसलिए जाते हैं कि सब उनका पालन करें। एक भी व्यक्ति नियम तोड़ता है तो यह न सिर्फ अनुशासनहीनता है बल्कि दूसरों को गलत संदेश देना भी है। इस तरह आप तो गलती कर ही रहे हैं, साथ ही दूसरों को प्रेरित भी कर रहे हैं।

अब सीबीएफसी को इस मुद्दे पर अपना फाइनल कदम उठाना है। देखना होगा कि पूरा मामला अंततः किस तरह से सामने निकल कर आता है। इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है, जब सेंसर बोर्ड के साथ फिल्म निर्माताओं ने पंगा लिया है। मगर इस बार सेंसर बोर्ड का रुख कड़ा है और देखना यह है कि भवाई या फिर रावण लीला के प्रोड्यूसरों के सामने सीबीएफसी अब और कौन से नए सवाल रखता है। इस पूरे मामले पर आप जो भी अपना तर्क देना चाहें, दे सकते हैं। कमेंट्स सेक्शन में मैं आपके जवाब पढ़ने का इंतजार कर रहा हूं।

Also Read Story

Heeramandi में नजर आएंगे बॉलीवुड के ये खूबसूरत नगीने, सामने आया फर्स्ट लुक

Bigg Boss ने छीने घर वालों से कमरे, जमकर मचा बवाल

Priyanka Chahar Choudhary को भारी पड़ सकती है एक गलती, सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल

बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के तैयार हैं Fukrey 3, इस दिन रिलीज होगी फिल्म