अमिताभ बच्चन पान मसाले का विज्ञापन करते हैं और इसको लेकर कई सारे सोशल मीडिया पोस्ट मीडिया में वायरल हुए थे। अब एक सोशल मीडिया यूजर ने सीधे तौर पर अमिताभ बच्चन से सवाल भी कर लिया और उन्होंने इसका जवाब भी दे दिया। पहले मैं बताता हूं कि सोशल मीडिया यूजर ने अमिताभ बच्चन से पूछा क्या? उन्होंने फेसबुक पर लिखाः प्रणाम सर, सिर्फ एक ही बात पूछनी है आपसे कि क्या जरूरत है कि आपको इसका (पान मसाला ब्रांड का नाम) विज्ञापन करना पड़ा। फिर क्या फर्क है आपमें और इन टटपुंजियों में। जिसका जवाब देते हुए अमिताभ बच्चन कहते हैः मान्यवर क्षमाप्रार्थी हूं, किसी भी व्यवसाय में यदि किसी का भला हो रहा है तो यह नहीं सोचना चाहिए कि हम उसके साथ क्यों जुड़ रहे हैं। हां, यदि व्यवसाय है तो उसमें हमें भी अपने व्यवसाय के बारे में सोचना पड़ता है। अब आपको यह लग रहा है कि मुझे यह नहीं करना चाहिए था लेकिन इसको करने से मुझे भी धनराशि मिलती है। लेकिन हमारे उद्योग में जो बहुत से लोग काम कर रहे हैं, जो कि कर्मचारी हैं, उनको भी काम मिलता है और धन भी। मान्यवर, टटपुंजिया शब्द आपके मुंह से शोभा नहीं देता और न ही हमारे उद्योग के अन्य कलाकारों को शोभित करता है। आदर सहित नमस्कार करता हूं।
सीधे तौर पर अमिताभ बच्चन ने कह दिया कि उनको पैसा मिलता है, इसलिए इस तरह के विज्ञापन करते हैं और उन्होंने इसको ठीक भी ठहराया है। अब यहां से एक नई कहानी शुरू होती है। कहानी यह है कि अगर आप किसी को आंख बंद कर के फॉलो कर रहे हैं, तो कहीं न कहीं जिम्मेदारी आपकी भी बनती है कि आप ऐसे लोगों को आंख बंद करके फॉलो न करें क्योंकि जब ये लोग खुद ही कह रहे हैं कि वो लोग पैसा लेकर किसी भी ब्रांड को प्रमोट कर सकते हैं और इसमें कोई बुराई नहीं है तो ऐसे में तय आपको करना है कि क्या आप किसी को आंख बंद करके फॉलो करना सही मानते हैं या किसी को भी फॉलो करने से पहले आप अपने चश्मे से यह देखना चाहेंगे कि वो व्यक्ति जो बेच रहा है, जिसका विज्ञापन कर रहा है वो सही है या नहीं।
कहने का मतलब यह है कि उचित-अनुचित की पहचान आपको खुद करनी है और यही वो बात है जो मैं हमेशा से आपके सामने रखता आया हूं कि खबरें आपको अलग-अलग एजेंडे के साथ पेश की जाती हैं, बीजेपी अपना एजेंडा दिखाती है, कांग्रेस अपना एजेंडा दिखाती है लेकिन आप देश की जनता हैं। आप दोनों राजनीतिक पार्टियों से ऊपर हैं। आप सभी राजनीतिक पार्टियों से ऊपर हैं, ऐसे में गलती आपकी हो जाती है कि आप किसी की बातों में आ जाते हैं। ठीक वही बात बॉलीवुड के चेहरों पर लागू होती है।
अगर बॉलीवुड के चेहरे कोई ब्रांड या प्रोडक्ट बेच रहे हैं और आप आंख बंद करके उसका अनुसरण कर रहे हैं तो कहीं न कहीं जिम्मेदारी आपकी भी बनती है क्योंकि जबर्दस्ती वह ब्रांड आपको बेचा नहीं गया है। हां, यह बात अलग है कि पैसा लेकर किसी ब्रांड को प्रमोट करना किस हद तक सही है, किस हद तक सही नहीं है, यह बहस का विषय हो सकता है। लेकिन यह बात भी अपनी जगह पर सही है कि अगर आप ही अपनी आंख पर चश्मा लगाए रहेंगे तो फिर आपको तो साफ नहीं दिखाई देगा और आपने अपनी आंख पर जो पट्टी बांधी हुई है या जो काला चश्मा पहना हुआ है वह आपको उतारना पड़ेगा। कहने का मतलब यह है कि आपके सामने बहुत सी खबरें, बहुत से समाचार, बहुत से विज्ञापन, बहुत सी सूचनाएं आएंगी लेकिन इन सब बातों को किस तरह से लेना है, उन पर कैसे रिएक्ट करना है, क्या उनका अनुसरण करना है या उन्हें नजरअंदाज करना है या उन पर विरोध दर्ज कराना है या उनका समर्थन करना है, ये फैसला पूरी तरह से आपका होगा। अगर आप इस फैसले को गलत तरह से लेते हैं तो पहला नुकसान आपका होगा।
इसलिए इस पूरे मामले से हमें और आपको जो सबक मिलता है, वो ये है कि हमारे सामने जो कुछ भी प्रस्तुत किया जा रहा है, उस पर अंतिम निर्णय हमारा ही है। हम उसका अनुसरण कर सकते हैं, उसका विरोध कर सकते हैं। लेकिन अगर आप ये मान कर चलेंगे कि जितने मशहूर चेहरे हैं वो सिर्फ सही काम करते हैं तो ऐसा नहीं है। ऐसा सोचना गलत है क्योंकि आपने देखा है कि पिछले कई दिनों से ऐसे कई सारे ब्रांड्स के विज्ञापन आ रहे हैं, जो हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं। लेकिन फिर भी कई मशहूर चेहरे पैसा लेकर उन प्रोडक्ट्स का, उन ब्रांड्स का एंडोर्समेंट करते रहते हैं। ऐसे में जरूरी ये है कि आप अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करें। अपने बुद्धि-विवेक से निर्णय लें और इसकी पूरी जिम्मेदारी खुद अपने ऊपर लें। उसके बाद धीरे-धीरे ब्रांड्स को भी समझ में आ जाएगा कि उनका वो जादू नहीं चलेगा जहां पर वह एक मशहूर चेहरे को लाते हैं, आपके सामने रख देते हैं और क्योंकि वह मशहूर चेहरा उस उत्पाद का इस्तेमाल कर रहा होता है और आप भी आंख बंद करके उसका इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं। तो कहीं न हीं आपको ये, इस दुनिया को ये बताने की जरूरत है कि अब आपने इस दुनिया को अपने चश्मे से देखना शुरू कर दिया है। इस पर आप अपने क्या विचार रखते हैं, मुझे जरूर बताइगा। मैं आपको कॉमेंट्स पढ़ने का इंतजार कर रहा हूं।