क्या टूट गई है DDLJ वाली शाहरुख-काजोल की दोस्ती?



Updated: 09 November, 2021 10:15 pm IST
HOT Relation At Top 5

सोशल मीडिया पर इस समय एक बात की जमकर चर्चा हो रही है और वह चर्चा इस बात की है कि शाहरुख खान के साथ सबसे बड़ी फिल्म करने वाली उनकी को-स्टार काजोल ने क्या उनसे दूरियां बढ़ा ली है? यह बात यूं ही नहीं कही जा रही। इसके प्रमाण पिछले महीने मिलने शुरू हो गए जब अक्टूबर महीने में, जिस वक्त शाहरुख खान अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहे थे। आर्यन खान जब जेल के अंदर थे, उस वक्त उनकी सबसे बड़ी फिल्म की को-स्टार रहीं काजोल ने डीडीएलजे (दिलवाने दुल्हनिया ले जाएंगे) के 26 साल पूरे होने की खुशी में एक सोशल मीडिया पोस्ट किया। उसके बाद शाहरुख खान के चाहने वालों ने उनसे तरह-तरह के सवाल पूछने शुरू कर दिए कि आपने अब तक जो सबसे बड़ी फिल्म की है, जिस को-स्टार के साथ की है और आपका नाम हमेशा साथ में लिया जाता है, आज वह अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं और आप यहां सेलिब्रेशन कर रही हैं।

खैर, उसके बाद 10 दिन और बीते। शाहरुख खान का बर्थडे आया और इस मौके पर भी काजोल के किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट पर उन्हें बधाई नहीं दी गई, तो लोगों ने फिर सवाल पूछने शुरू किए। अब यह बातें बार-बार होने लगी हैं कि शाहरुख और काजोल, यह दो नाम ऐसे हैं जो पिछले 25-26 सालों से साथ लिए जाते हैं क्योंकि दोनों की जोड़ी बॉलीवुड में सुपरहिट रही है। सब जानते हैं कि डीडीएलजे ने जो मुकाम हासिल किया, जो रिकॉर्ड बनाया, वह रिकॉर्ड कोई भी फिल्म नहीं बना सकी। खुद शाहरुख की फिल्में नहीं बना सकी हैं और फिर कभी इस जोड़ी को रिपीट किया भी गया, तब भी वैसा जादू क्रिएट नहीं हो पाया। बावजूद इसके शाहरुख खान के सबसे मुश्किल दौर में काजोल का उन्हें बर्थडे विश न करना, अपनी फिल्म की सक्सेस के 26 साल मनाना, यह तमाम बातें ऐसी हैं जिनका जिक्र बार बार सोशल मीडिया पर हो रहा है।

दोनों के बीच क्या है वह तो वही बेहतर जानें लेकिन जो बाहरी दुनिया है, जो इन दोनों को साथ में देखती रही है या देखती आई है, उसके बीच एक सोच जन्म लेने लगी है कि क्या अब इन दोनों के बीच दूरियां आ गई हैं, क्या सब कुछ पहले जैसा नहीं है। हालांकि पहले भी ऐसा कई बार कहा गया। दूसरी तरफ मैं जिक्र करना चाहूंगा अजय देवगन के उस बयान का जो एक तरह से शाहरुख के समर्थन में आया था। जिस वक्त मीडिया आर्यन का शोर मचा रही थी, उस वक्त अजय देवगन ने कहा था कि भाई आपको और कोई काम नहीं है क्या? क्या एक ही नाम बचा है आपके पास बार-बार लेने के लिए? तो यह बातें कुछ अजीब-से समीकरण की तरफ इशारा करती हैं कि अजय देवगन सहानुभूति जता रहे हैं और काजोल की तरफ से ऐसा कोई संदेश सोशल मीडिया में दिखाई नहीं देता और न ही मीडिया में उनका कोई फुटेज देखा गया जहां वह मन्नत पहुंची हों या शाहरुख खान के इस सबसे मुश्किल समय में उनकी तरफ से कोई बात कही गई हो।

दोनों के बीच क्या है यह तो वे दोनों ही बेहतर जानेंगे लेकिन मैं बात कर रहा हूं सोशल मीडिया पर हो रही उन चर्चाओं की जिसकी वजह से अब लोगों का यह कहना है कि क्या पहले की तरह नहीं रहे, शाहरुख-काजोल के रिश्ते क्योंकि शाहरुख और काजोल को लोगों ने किस तरह से देखा है बताने की जरूरत नहीं है। आप लोग इस पर अपनी क्या राय रखते हैं मुझे जरूर बताएं ताकि हम समझ सकें कि देश की जनता इस बदलते हुए समीकरण को किस तरह से देखती है। 

Also Read Story

Heeramandi में नजर आएंगे बॉलीवुड के ये खूबसूरत नगीने, सामने आया फर्स्ट लुक

Bigg Boss ने छीने घर वालों से कमरे, जमकर मचा बवाल

Priyanka Chahar Choudhary को भारी पड़ सकती है एक गलती, सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल

बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के तैयार हैं Fukrey 3, इस दिन रिलीज होगी फिल्म