मैं एक ऐसे वर्ड का जिक्र करने जा रहा हूं जिसे सुनते ही आपके चेहरे पर मुस्कराहट आ जाएगी। वह वर्ड है, स्टूडेंट लाइफ। हर किसी ने अपनी लाइफ में स्टूडेंट लाइफ को एन्जॉय किया होता है।
चाहे आप पढ़ने में तेज रहे हों या फिसड्डी स्टुडेंट रहे हों, आपकी जरूर कुछ न कुछ यादें रही होंगी स्टूडेंट लाइफ की। यह सारी स्टूडेंट लाइफ मुझे फिर से याद दिलाई है कोटा फैक्ट्री ने।
नेटफ्लिक्स पर इसका दूसरा सीजन आया है और जब दूसरा सीजन आया उस वक्त मैंने पहला सीजन देखा और फिर मुझे पता चला कि लोग कोटा फैक्ट्री के इतने बड़े फैन क्यों बन गए हैं। एक कंटेंट के हिट होने की सबसे बड़ी वजह जो होती है वह यह होती है कि आप उसे देखते समय उसे रिलेट करने लगें। आप उसके कैरेक्टर्स में खुद को ढूंढने लगें।
कोटा फैक्ट्री, कोटा शहर की कहानी है। सभी जानते हैं हिंदुस्तान में कोटा क्यों मशहूर है। कोटा लोग अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए जाते हैं। इंजीनियरिंग में सिलेक्ट होने के लिए जो कोचिंग इंस्टीट्यूटस है, वह वहां पर फेमस हैं और पूरे देश से लाखों बच्चे वहां हर साल जाते हैं। लेकिन वहां की अपनी एक अलग दुनिया है, अपने अलग चैलेंजेस है और उनसे निपटने का एक अलग तरीका है। पहली खास बात यह है कि यह पूरी की पूरी वेबसीरीज ब्लैक एंड व्हाइट है। यह ब्लैक एंड व्हाइट उस नीरस जिंदगी को बताता है, जो कि लोगों को लगता है कि इंजीनियरिंग करने वाले स्टूडेंट्स की लाइफ कितनी नीरस होती होगी, लेकिन इस ब्लैक एंड व्हाइट में अलग-अलग इमोशन्स के कलर्स आपको दिख जाएंगे।
मुझे नहीं लगता कि पिछले कुछ दिनों में ऐसी कोई वेबसीरीज आई हो जिसके डायलॉग्स पॉपुलर हो रहे हों। इस वेबसीरीज में मेरे जो फेवरेट डायलॉग्स है, वह लिखकर रखें हैं, वह मैं आपको सुनाने जा रहा हूं, जो मुझे पसंद आया।
मैं इसका रिव्यू भी इसलिए कर रहा हूं क्योंकि मुझे यह वेबसीरीज बेहद पसंद आई है। मैं 100% रिकमेंड करूंगा कि आप यह जरूर देखें। आप इससे एंटरटेनमेंट भी होंगे और आप एक अलग दुनिया में चले जाएंगे। भले ही आप इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स रहे हो या न रहे हो, आपने स्टूडेंट लाइफ तो जी है।
स्टूडेंट लाइफ के जो मजे हम सबने किए, थोड़ा मजा भी था, थोड़ा दर्द भी था, वह इसमें दिखाई देगा। जीतू भैया इसके कैरेक्टर हैं। मैं कुछ ज्यादा नहीं बताऊंगा क्योंकि मैं वाकई चाहता हूं कि आप इसे देखें। जीतू भैया का एक डायलॉग है: सवाल समझना है तो सवाल को धुना करो। यह एक अलग तरह का डायलॉग मुझे लगा कि हां जब कोई मुश्किल आती है, लोग परेशान हो जाते हैं। खासकर स्टूडेंट्स परेशान हो जाते हैं कि यह क्या हो गया तो उससे बाहर निकलने के लिए आप क्या कर सकते हैं? जीतू भैया इस वेबसीरीज में मेरे फेवरेट कैरेक्टर हैं। इसके अलावा इसमें एक बालमुकुंद मीणा हैं। बालमुकुंद मीणा जो है वह यह समझ लीजिए कि आप हैं। आपके मन में, उलझन में जितने भी सवाल आते हैं और खासकर स्टूपिड सवाल आते हैं, वह बालमुकुंद मीणा इस शो में पूछते हुए दिखाई देंगे। मैं बालमुकुंद से इतना रिलेट करने लगा कि यह हर वह सवाल पूछते हैं जो हर किसी के मन में होता है लेकिन लोग पूछ नहीं पाते हैं, कह नहीं पाते। एक डायलॉग है जीतू भैया का: भाई साहब कॉन्फिडेंस गिर जाता है, फिर दुनिया जितना नहीं समझती न, उतना आदमी दुनिया को लूजर समझने लगता है। इस तरीके के जो डायलॉग्स है न जो कि आप तुरंत उस सिचुएशन से रिलेट कर जाते हैं, उस कैरेक्टर से रिलेट कर जाते हैं। आप उस दुनिया में चले जाते हैं और आपको ऐसा लगता है कि आप वहीं हैं। उन्हीं स्टूडेंट्स के बीच और आप उसी जिंदगी को जी रहे हैं और उससे अच्छी बात यह है इसमें कि कभी कोई एक चैलेंज आता है, किसी कैरेक्टर के सामने तो आपको लगता है कि आपके सामने यह चैलेंज आया है और आपका दिमाग चलने लगता है कि अब यह क्या करेगा? अब मैं क्या करूंगा मतलब इस तरह से आप सोचने लगते हैं। तो बहुत सारे इसके डायलॉग्स हैं। एवरी चाईल्ड इज स्पेशल, यह कोरी बकवास है, तुम कोई यूनिक पर्सनेलिटी नहीं हो। यह प्रॉब्लम्स हजारों बच्चों के साथ होती है। तो कहते हैं न कि जब कोई बड़ी प्रॉब्लम लेकर जाता है कि अरे यार इतनी बड़ी प्रॉब्लम हो गई तो जीतू भैया समझा रहे हैं कि यह कोई बड़ी प्रॉब्लम नहीं हैं। तुम अकेले थोड़े ही हो, बहुत लोगों के साथ हुआ है। यह समझाने के इस वेबसीरीज में तरीके हैं। भैया यह रियल लाइफ वाली गर्लफ्रेंड को टेडी चाहिए। मतलब जो टीनएजर्स को जो लैंग्वेज समझ आए, जो चैलेंजेस उनको समझ आए वैसे समझाया गया है। क्योंकि आप उस एज से होकर गुजर चुके होते हो या गुजर रहे होते हो तो आपको समझ आता है, आप बहुत ज्यादा रिलेट करते हो। बहुत मजेदार डायलॉग्स हैं। कभी कभी मिलने में और साथ रहने में फर्क होता है यार। दोस्ती कोई रिवीजन थोड़े ही है, जो करनी ही है। यह बालमुकुंद मीणा का डायलॉग है। एक और डायलॉग जिसे मैंने आधा सुना था और बाद में मैंने उसे पूरा बना दिया। उसमे था कि हार-जीत तो भैया परिणाम में होती है। इसके आगे मैंने इसमें अपना डायलॉग ऐड किया की हार-जीत तो भैया परिणाम में होती है, कोशिश में तो कोई हार-जीत नहीं होती। कोशिश तो कर ही सकते हैं। कुल मिलाकर मुझे लगता है कि आप लोग कन्विंस हो गए होंगे कि यह शो देखना बहुत जरूरी है। मुझे तो डायलॉग्स याद हो गए हैं। मैंने तो डायलॉग्स लिख भी लिए हैं। मैंने कुछ डायलॉग्स आपसे शेयर भी किए। बहुत मजेदार शो है। आप इसको एन्जॉय करने वाले हैं। बहुत सारे कैरेक्टर्स इसमें अनप्रिडिक्टेबल हैं और जो प्रिडिक्टेबल हैं, आप उस जर्नी को भी एन्जॉय करते हो। अनप्रिडिक्टेबल हैं उसे तो आप एन्जॉय करोगे ही। मैं इस वेबसीरीज के बारे में ज्यादा कुछ आपको नहीं बताऊंगा। टीवीएफ का शो है। सेकंड सीजन अभी आया है। पहला सीजन दो साल पहले आया था। पहले सीजन में भी पांच एपिसोड्स आए थे और दूसरे सीजन में भी पांच एपिसोड्स आए हैं और हर एपिसोड 30 से 45 मिनट का है। लोग दूसरे सीजन के इंतजार कर रहे थे और अब इसके सीजन 3 की भी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। आप यह दो सीजन देखिए। मैं गारंटी दे रहा हूं कि आप इसके तीसरे सीजन का इंतजार करने लगेंगे। जाइए, देखिए और मुझे बताइए कि आपको यह कैसा लगा और आप पहले से ही देख चुके हैं तो नीचे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके मुझे बताइए कि इसमें आपको क्या अच्छा लगा।