एक तरफ सारा देश है जो कश्मीर फाइल्स की तारीफें करते नहीं थक रहा है और दूसरी तरफ बॉलीवुड के लोग हैं, सबके गाल लाल हैं लेकिन कोई भी इस फिल्म के बारे में एक शब्द तक नहीं लिख रहा। इन सबके बीच बॉलीवुड के अक्षय कुमार आते हैं और इस फिल्म की तारीफ में एक लंबा चौड़ा ट्वीट करते हैं और उसके बाद सारी दुनिया ने पूछा कि भाई ये कौन-सी समझ है, जो बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार को तो आ गई लेकिन बॉलीवुड के खान और कपूर कैंप को अभी तक नहीं आई। तो जनाब इसका नाम है मजबूरी।
मजबूरी एक ऐसी चीज है, जिसकी वजह से लोग क्या-क्या नहीं करते। किसी के भी पैर पड़ लेते हैं और किसी को भी क्या से क्या बना लेते हैं। अक्षय के इस ट्वीट के पीछे भी लोगों का मानना है कि वही मजबूरी छुपी है। कुछ ही दिन बीतेंगे और अक्षय कुमार की भी फिल्म आने वाली है, बच्चन पांडे। करोड़ों रुपये दांव पर हैं। कश्मीर फाइल्स को तो ढूंढते हुए लोग जा रहे हैं कि भाई यह फिल्म कहां लगी है क्योंकि इस फिल्म को 500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर लगाया नहीं गया है। अक्षय कुमार की फिल्म आएगी तो उसमें तो करोड़ों रुपये लगे हुए हैं और अक्षय कुमार को कही न कहीं, किसी ने जाकर बोल दिया है कि अगर आपने कश्मीर फाइल्स की तारीफ नहीं की तो हो सकता है लोग आपकी फिल्म को बायकॉट कर दे। तो यह एक बहुत बड़ी मजबूरी हो सकती है जिसकी वजह से यह ट्वीट किया गया हो कि भाई कि कहीं ऐसा न हो कि हमने इस फिल्म की तारीफ नहीं कि थी तो लोग हमारी फिल्म के पीछे लग जाए।
कुछ ही दिनों में अक्षय की यह फिल्म रिलीज होने वाली है। अब यह मजबूरी दूसरे किसी खान और कपूर के पास नहीं है तो उन्होंने ट्वीट नहीं किया है। जब ट्वीट नहीं किया है तो जब उनकी फिल्म आएगी तो उनको देखना होगा कि उनकी फिल्म के साथ जनता क्या करती है। लेकिन इतना जरूर है कि द कश्मीर फाइल्स को जितना प्यार मिल रहा है आम लोगों का और यह वही प्यार है, जिसके लिए बॉलीवुड के बड़े बड़े खान कपूर तरसते हैं कि यह हमें मिल जाता, लेकिन मिला नहीं क्योंकि कुछ ऐसा हुआ नहीं। आप सच बोलेंगे तो लोग प्यार करेंगे और अगर आप सच को छुपाएंगे, झूठ को सामने रखेंगे तो फिर आपको ऐसा प्यार नहीं मिलेगा और कहीं न कहीं यह ईर्ष्या-जलन भी है बॉलीवुड में। इनसिक्योरिटी तो होती ही है।
इनसिक्योर तो बॉलीवुड के ज्यादातर लोग हैं लेकिन जेलस भी काफी हो रहे हैं कि इस फिल्म को इतना प्यार कैसे मिल रहा है। सब सपने देख रहे हैं कि काश हमारी फिल्म को पब्लिक ने इस तरह से सिर आंखों पर लिया होता। लेकिन अफसोस की बात यह है कि स्टार वर्शिपिंग का जमाना अब जा चुका है, लोग सबसे प्यार करते हैं और लोगों को पता है कि बॉलीवुड में यदि किसी भी स्टार को बड़ा बनाना है तो उसकी चाबी सिर्फ और सिर्फ जनता के पास है। अभी तक ऐसा लगता था कि कपिल का शो या फलां प्रोडक्शन हाउस या फलां बड़ा डायरेक्टर-प्रोड्यूसर जब तक ट्वीट नहीं करेंगे, जब तक वो फिल्म पर बात नहीं करेंगे फिल्म हिट नहीं होगी। कुछ फिल्म क्रिटिक्स को भी ऐसी गलतफहमी थी, उनमें से एकाध तो फिल्म क्रिटीक की लाइन छोड़कर कहीं और जाकर नौकरी कर रहे हैं, लेकिन अब लोगों को यह बात समझ में आ गई है कि अगर फिल्म को सक्सेसफुल बनाना है तो आपको दर्शकों का दिल जितना जरूरी है।
कश्मीर फाइल्स की तारीफें देखकर बॉलीवुड से जलने की बू आ रही है तो आने दीजिए। जनता खुश है। अब तो ऐसे ऐसों को ट्वीट करना पड़ रहा है जो चाहते नहीं थे, पर करना पड़ा क्योंकि मजबूरी है और मजबूरी में तो खैर करना ही पड़ेगा। अगर आप लोग द कश्मीर फाइल्स देख आए हैं तो मुझे बताइए कि कैसी लगी आपको यह फिल्म। मैं जानना चाहता हूं अपने हर दर्शक से।