कपिल शर्मा का गंदा खेल, कश्मीर फाइल्स को प्रमोट करने से इंकार

कपिल शर्मा को नहीं लगता कि The Kashmir Files में कोई बड़ी स्टारकास्ट है जबकि फ़िल्म में अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती जैसे बड़े सितारे हैं ।



Updated: 07 March, 2022 7:48 am IST

दोस्तों एक ट्वीट सामने आया है और यह ट्वीट किया है विवेक रंजन अग्निहोत्री ने जो कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर हैं। यह ट्वीट है कपिल शर्मा के शो के बारे में।

आपको जानकर हैरानी होगी कि कपिल शर्मा ने इस फिल्म की स्टार कास्ट के साथ यह कहकर शो करने से मना कर दिया कि इस फिल्म में कोई बड़ा स्टार नहीं है। कपिल शर्मा जब यह कहते हैं तो ऐसे में कई बातों पर गौर करना जरूरी हो जाता है। इस फिल्म में अनुपम खेर हैं, मिथुन चक्रवर्ती हैं, पल्लवी जोशी हैं। यह तीन नाम काफी हैं क्योंकि हममें से ऐसा कोई नहीं है जो इन्हें नहीं जानता। दूसरी बात कपिल शर्मा अब तक अपने शो में कई नमूनों को बुलाते आए हैं और लोगों का इंटरटेनमेंट करते आए हैं। यह बताना जरूरी नहीं है कि इनसे कम पॉपुलर चेहरे इनके शो का हिस्सा रहे हैं।

सवाल ये उठता है कि कपिल शर्मा ने इस शो को प्रमोट करने से मना क्यों किया? आपने कुछ समय पहले विवेक रंजन अग्निहोत्री का एक वीडियो देखा होगा जिसमें उन्होंने बॉलीवुड के क्रिटिक माफिया की बात की थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि विधु विनोद चोपड़ा यदि कश्मीर पर शिकारा जैसी फिल्म बनाते हैं, तो उन्हें काफी बढ़ा चढ़ाकर पेश किया जाता है। जनता के सामने कि उन्होंने यदि यह फिल्म नहीं देखी तो उनके सामने कश्मीर की पता नहीं कौन सी असलियत छुपी रह जाएगी। लेकिन जब विवेक रंजन अग्निहोत्री कश्मीर का एक बहुत बड़ा सच लोगों के सामने लाने की कोशिश करते हैं तो कैसे उन्हें साइडलाइन किया जाता है यानी बॉलीवुड में ही एक ऐसा माहौल बनाया जाता है कि इस फिल्म को प्रमोट ना किया जाए। आपके सामने यह तस्वीर कई बार पेश की जा चुकी है कि बॉलीवुड एक मूवी माफिया के तहत चलता है। कंगना रणौत कई बार इसके बारे में बात कर चुकी हैं। बहुत सारे लोगों ने यह खुलकर बताया है कि कुछ खास कैंप हैं जो मिलजुल कर के तय कर लेते हैं कि वह किसको बने रहने देंगे और किसको आउट कर देंगे।

आज अगर कपिल शर्मा यह कहते हैं कि इस फिल्म में कोई बड़ी स्टार कास्ट नहीं है इसलिए मैं अपने शो में इस फिल्म की स्टारकास्ट को नहीं बुलाउंगा तो किसी जमाने में कपिल शर्मा को भी तो कोई नहीं जानता था और इस देश में बॉलीवुड को बड़ा बनाने वाली जनता है। कपिल शर्मा कोई पैमाना नहीं हो सकते इस बात को तय करने का कि कौन बड़ा स्टार है और कौन बड़ा स्टार नहीं है। यह तय करने का अधिकार अभी तक देश की जनता के पास ही है। ऐसे में जरूरत है इस बात की कि आप इस तरह की फिल्मों को देखें, प्रोत्साहित करें, एंकरेज करें ताकि कुछ लोगों के मन में जो यह गुरूर है कि वह चाहेंगे तो बॉलीवुड में कोई चलेगा और वह नहीं चाहेंगे तो कोई बॉलीवुड में नहीं चलेगा, उनका यह भ्रम टूटना चाहिए और सबसे बड़ी बात अगर कोई निर्देशक इतना बड़ा सच दुनिया के सामने लाने की हिम्मत कर रहा है,जो यह बात दावे से कहता है कि मैं जो बात बता रहा हूं वह 100 प्रतिशत सच है तो देश की जनता का फर्ज बनता है कि वह ऐसी फिल्मों को प्रोत्साहित करें। इस फिल्म में अनुपम खेर भी है।

अनुपम खेर की माता जी मिसेस दुलारी जी ने जब यह फिल्म देखी तो उन्होंने अपने बेटे अनुपम खेर से कहा कि अच्छा हुआ जो तुमने यह फिल्म की। फिल्म में जो भी दिखाया गया है वह 100% सही है क्योंकि वही उन्होंने अपनी आंखों के सामने देखा था जो 90 के दशक में कश्मीर में हुआ था। उसे हूबहू पर्दे पर उतारा गया है। पहली बार ऐसी कोई फिल्म आ रही है जो कश्मीर का पूरा सच आपके सामने रखने जा रही है। यही वजह है कि लोगों को विवेक रंजन अग्निहोत्री से प्रॉब्लम है और जब हम बात कर रहे हैं कपिल शर्मा के शो की जिन्हें यह लगता है कि अगर कोई उनके शो में अपनी फिल्म को प्रमोट करने नहीं आया तो उनकी फिल्म हिट नहीं होगी तो हमें जरा उनके प्रोड्यूसर साहब की तरफ भी ध्यान देना होगा कि जो उनके प्रोड्यूसर हैं बॉलीवुड के भाई जान, उनकी भी कई फिल्में पिटती रही है जबकि वह खुद कपिल के शो में आकर अपनी फिल्मों को प्रमोट करते आए हैं। तो न तो कपिल शर्मा का शो कोई पैमाना हो सकता है, न कपिल शर्मा खुद कोई पैमाना हो सकते हैं। अगर कोई पैमाना हो सकता है तो वह देश की जनता है जो यह तय करेगी कि कौन बॉलीवुड में चलेगा और कौन नहीं चलेगा।

मेरी आपको सलाह है कि आप द कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्मों को जरूर जाकर देखें ताकि आप खुद यह तय कर सकें कि फिल्म में जो दिखाया जा रहा है वह कितनी इमानदारी से दिखाया जा रहा और साथ ही यह ऐसे लोगों के गाल पर भी एक बड़ा तमाचा होगा जिन्हें यह लगता है कि वह तय करेंगे कि क्या चलेगा और क्या नहीं चलेगा। देश में देश की जनता के ऊपर कुछ नहीं हो सकता। आप इस बारे में क्या विचार रखते हैं वह मुझसे शेयर कर सकते हैं। अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं ताकि हम इस बात को आगे बढ़ा सके कि बॉलीवुड में, देश में वही चलेगा जो देश की जनता चलाना चाहेगी।

Also Read Story

Heeramandi में नजर आएंगे बॉलीवुड के ये खूबसूरत नगीने, सामने आया फर्स्ट लुक

Bigg Boss ने छीने घर वालों से कमरे, जमकर मचा बवाल

Priyanka Chahar Choudhary को भारी पड़ सकती है एक गलती, सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल

बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के तैयार हैं Fukrey 3, इस दिन रिलीज होगी फिल्म