कंगान रानावत के हाथ में आ गई है अब Lock upp की चाबी जी हां सही सुना आपने लॉक अप, यही नाम है कंगना के नये रियेलिटी शो का जिसे वो एकता कपूर के OTT platform Alt Balaji और MX Player पर होस्ट करने वाली है ।
हम आपको बतायेगे कि कंगना का ये नया शो कितना Controversial हो सकता है ।
जैसा कि नाम से ही पता चल जाता है इस शो में एक लॉक अप होगा और उसमें बंद होगे 16 कैदी। ये कैदी सारे celebrities ही होंगे जो अपने सच को इमानदारी के साथ सामने रख कर अपनी रिहाई की उम्मीद करेगे ।
इनमे से किस को जमानत मिलेगी और छोड़ा जायेगा ये कंगना तय करने वाली है। असल जिंदगी में कई सारे FIR को झेल रही कंगना को इस शो में मौका मिल रहा है अपने दिल की भड़ास निकालने का । इस शो में बहुत सारे सच और Controversies निकल कर सामने आने वाली है । 16 Celebrities के साथ शुरू होने वाले इस शो में किस कैदी के साथ क्या किया जायेगा ये कगना ही तय करने वाली है ।
हाल ही में एक मीडिया मीट के दौरान इसका Announcement किया गया। इस मौके पर एकता कपूर ने साफ कहा कि उनके शो लॉक अप को विदेशो से कॉपी किये गये शो बिग बॉस से Compare नहीं किया जा सकता। एकता ने कहा कि घरों मे तो हम सब दो सालो से बंद है इसमे नया क्या है नयापन लाना है तो लॉक अप में बंद होना एक अच्छा आईडिया है। घर में बंद होने की बात कहते वक्त एकता का इशारा बिग बॉस की तरफ ही था ।
इस नये शो लॉक अप को बिग बॉस के खत्म होने के बाद Announce किया गया है ऐसे मे जाहिर है एकता का प्रोडक्शन हाउस उसी दर्शक वर्ग का मनोरंजन करना चाहता है जो बिग बॉस में मनोरंजन ढूँढता है।