दोस्तो एक तरफ ‘द कश्मीर फाइल्स’ के एक के बाद एक पॉजिटिव रिव्यूज आ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कपिल शर्मा के झूठ को बेनकाब करने में एक बार फिर से विवेक अग्निहोत्री ने मदद की है।
आप सभी जानते हैं कि विवेक अग्निहोत्री ने सबसे पहले ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी थी कि कपिल शर्मा ने उनकी फिल्म को प्रमोट करने से यह कहकर इंकार कर दिया कि इसमें बड़ी स्टार कास्ट नहीं है। इसके बाद कपिल शर्मा खामोश रहे, उन्हें ट्रोल किया जाता रहा, फिर अपने एक फॉलोअर के सवाल के जवाब में कपिल शर्मा ने बस इतना कहा कि यह पूरा सच नहीं है। हालांकि कपिल ने भी पूरा सच नहीं बताया यानी कि अगर वह विवेक अग्निहोत्री पर इल्जाम लगा रहे थे कि विवेक अग्निहोत्री पूरा सच नहीं बता रहे हैं तो कपिल शर्मा भी बस यही कह कर रुक गए कि यह पूरा सच नहीं है।
जाहिर है कि फिर उन्हें और ट्रॉल किया गया कि अगर पूरा सच आप भी नहीं बता रहे हैं तो आखिर इसमें ऐसा क्या है जो आप सबके सामने नहीं कह सकते।
अब इसके बाद कपिल के एक और फॉलोअर ने कपिल से सीधे तौर पर यह सवाल पूछा कि आप एक लाइन में जवाब दीजिए कि क्या आप विवेक रंजन अग्निहोत्री को अपने शो में बुलाएंगे? हां या ना? कपिल इसका जवाब नहीं दे पाए लेकिन विवेक अग्निहोत्री में इसका जवाब सीधे तौर पर लिखा ‘नो’। जिसका मतलब साफ है कि जरूर कुछ ऐसा हुआ है जिसके बाद कपिल शर्मा अब विवेक अग्निहोत्री को अपने शो में नहीं बुला सकते।
पूरा सच ना तो कपिल बता रहे हैं और विवेक अग्निहोत्री ने तो अपनी बात रख ही दी है। साफ तौर पर विवेक ने कहा है कि मेरी फिल्म में बड़ी स्टार कास्ट नहीं है, ऐसा कपिल को लगता है इसलिए कपिल अपने शो में हम लोगों को नहीं बुला रहे है।
कपिल इसके जवाब में सिर्फ इतना कहते हैं कि यह पूरा सच नहीं है। न तो वह पूरा सच बताते हैं और ना वह इस बात का पूरी तरह से जवाब देते हैं कि क्या वह कभी विवेक अग्निहोत्री को अपने शो में बुलाएंगे और इसका जवाब भी विवेक अग्निहोत्री को खुद ही देना पड़ता है जिसमें वह कहते हैं ‘नहीं’।
इसका मतलब है निश्चित तौर पर ऐसी कुछ बात हुई है जिसके बाद अब कपिल पब्लिकली विवेक अग्निहोत्री का सामना नहीं करना चाहते हैं। विवेक अग्निहोत्री ने तो अपने हिस्से का सच बता दिया लेकिन कपिल ने इस बात का पूरा जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि यह बात अधूरी है, यह अधूरा सच है। अब अगर यह अधूरा सच है और अगर आपके पास पूरा सच है और पूरी दुनिया में शोर हो रहा है, तमाम सवाल पूछे जा रहे हैं तो आइए आगे और बता दीजिए सच। सच बोलने में परेशानी कैसी? वैसे भी आप अक्सर सच बोलते हैं, बहुत बड़े-बड़े सच बोलते हैं अपने शो में तो यहां तो आपके रियल लाइफ से जुड़ा मामला है। सीधे तौर पर आप की रोजी रोटी है,आपका शो है उस पर सवाल उठाए जा रहे हैं कि आपने क्यों नहीं बुलाया और आप कहते हैं कि यह अधूरा सच है तो पूरा सच आप कब बोलेंगे या यह मान लिया जाए कि आप भी सही नहीं बोलेंगे।
उम्मीद है कि कपिल इस बात का जवाब जरूर देंगे, तो इस बात का इंतजार सभी को रहेगा कि आखिर हुआ क्या जो कपिल ने ऐसी फिल्म की स्टार कास्ट और निर्देशक को अपने शो में बुलाने से इंकार कर दिया जिसे दुनिया भर की तारीफें मिल रही है। ऐसा क्या राज है? यह राज तो जरूर खुलना चाहिए, यह सोच तो जरूर सामने आना चाहिए और अब तो आप यह भी कह चुके हैं कि आपको पूरा सच पता है। तो बस कपिल को यह पूरा सच बताना है। बस इंतजार इस बात का है कि कपिल पूरा सच कब बताते हैं। हम सब उस पूरे सच को सुनने के इंतजार में हैं।