आमिर खान ने भले ही सोशल मीडिया को अलविदा कह दिया हो लेकिन सोशल मीडिया ने आमिर खान को नहीं छोड़ा है।
यही वजह है कि हाल में जब उनके एक टायर के ब्रांड का विज्ञापन सामने आया, उसके बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें होने लगीं। इस टायर के ऐड में आमिर खान एक मैसेज देते दिखाई दे रहे हैं, जिसमें कहा यह जा रहा है कि सड़कें पटाखे फोड़ने के लिए नहीं होतीं। सभी जानते हैं कि सड़कें पटाखे फोड़ने के लिए नहीं होती हैं।
अब लोग कह रहे हैं कि यह ऐड दो वजह से आया है। कुछ लोग कहते हैं कि दीपावली आने वाली है, कुछ कह रहे हैं कि यह भी वजह हो सकती है कि इन दिनों टी-20 क्रिकेट चल रहा है। जब भी लोगों की फेवरेट टीम जीतती है, लोग सड़कों पर आ जाते हैं पटाखे फोड़ने।
इसमें एक तीसरा एंगल निकल कर यह भी आया है कि सड़कें जब त्यौहार या क्रिकेट के जश्न पर पटाखे फोड़ने के लिए नहीं होती, तब सड़कें फिर और भी बहुत से कामों के लिए नहीं होती हैं। मसलन, कूड़ा या कचरा फेंकना। वहां किसी भी तरीके से गंदगी फैलाना। या फिर प्रेयर करना और भीख मांगना। या फिर वहां कुछ ऐसा करना, जो ठीक नहीं है।
जैसे हम सभी छोटे शहरों में देखते हैं, बड़े शहरों में भी होता है, सड़क किनारे लोग ‘विसर्जन’ कर देते हैं। मूत्र विसर्जन!
ऐसे में इन तमाम चीजों पर क्यों बात नहीं की गई। सिर्फ पटाखों को ही टारगेट क्यों बनाया गया है। निश्चित तौर पर सभी जानते हैं और सभी मानते भी हैं कि पटाखे छोड़ने की जगह सड़क नहीं हो सकती क्योंकि सड़क एक रास्ता है, जिससे आप आगे बढ़ते हैं। और जब आगे बढ़ रहे हैं तो फिर बहुत-सी चीजों को पीछे छोड़ना भी जरूरी होता है। अगर आप आगे बढ़ें और चीजों को पीछे न छोड़ें तो फिर आप वहीं के वहीं खड़े रह जाएंगे। कहने का मतलब यह है कि उन्हें और भी बाकी बातों की तरफ ध्यान ले जाना चाहिए था।
बहुत से लोग भीख मांगते हैं। बहुत से लोग गंदगी और कचरा फैलाते हैं। बहुत से लोग मान कर चलते हैं कि उनके घर का डस्टबिन है सड़क। तब सिर्फ पटाखों पर ही तवज्जो क्यों। बाकी बातों पर क्यों नहीं। कुछ जगहों पर ऐसे जुलूस निकाले जाते हैं, जिससे यातायात बाधित होता है। कुछ जगहों पर सड़क रोक कर प्रेयर्स की जाती हैं। उससे भी लोगों को प्रॉब्लम होती हैं। तो फिर इन सारी बातों पर क्यों नहीं बोले आमिर खान। यह हो रही है चर्चा, सोशल मीडिया पर।
आप लोग इस पर अपनी क्या राय रखते हैं, मुझे जरूर बताइएगा। मुझे आप लोगों के कमेंट्स सुनने का इंतजार रहेगा। जाते-जाते यह भी आपसे कहना चाहता हूं कि मेरे यूट्यूब चैनल यूटी (उज्ज्वल त्रिवेदी) के साथ दो और चैनल हैं। माई लाइफ मंत्रा और यूटी रील्स। यहां पर रेगुलर कंटेंट अपलोड हो रहा है। मैं चाहता हूं कि आप इन सभी चैनलों पर जाकर कंटेंट देखें। माई लाइफ मंत्रा पर मोटिवेशनल टॉक्स हैं। जो जीवन में आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगी। यूटी रील्स पर कुछ मजेदार व्लॉग्स हैं, जहां आपको बहुत-सी मजेदार अलग-अलग जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा और बहुत कुछ जानने का मौका मिलेगा। मैं इंतजार कर रहा हूं आप सभी का इन चैनल्स पर और हां, आमिर खान के इस ऐड पर आप अपनी क्या राय रखते हैं जरूर लिखिएगा। मैं आपके कमैंट्स पढ़ने का इंतजार कर रहा हूं।