सोनू सूद का जवाब आया है। आप सभी जानते हैं कि पिछले कई दिनों से उनके घर पर इनकम टैक्स सर्वे चल रहा था और बहुत सारी बातें कही गई कि उन्होंने 20 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी की है। अब इस पूरे मामले पर सोनू ने अपना जवाब सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट किया। ट्वीट में सोनू लिखते हैं: सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है, हर हिंदुस्तानी की दुआओं का असर लगता है। वह आगे लिखते हैं: you don’t always have to tell your side of the story time, I have pledged myself to the service of the people of India with all my strength and heart. Every rupee in my foundation is awaiting it’s turn to save a precious life and reach the needy. In addition or many occasions, I have encouraged brands to donate my endorsement fee for humanitarian cause too, which keeps us going. I have been busy attending to a few guests hence was unable to be at your service, for the last few days. Here I am back again in all humility, at your humble service, for life.
‘कर’ भला, हो भला
अंत भले का भला
My journey continues
जय हिंद
सोनू सूद
कहने का मतलब यह है कि उन्होंने बताया है कि पिछले चार दिनों से वह व्यस्त थे। क्यों व्यस्त थे, आप भी जानते हैं और उन्होंने साथ में यह भी कहा है कि बहुत सारे मौके आए उनकी लाइफ में, जब उन्होंने अपनी एंडोर्समेंट फीस जो वो विज्ञापन करने के बदले में लेते हैं ब्रांड्स से, वह सामाजिक कार्यों में खर्च की है। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया है कि उनके फाउंडेशन में जो पैसा है वह सिर्फ जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए है। वह इंतजार कर रहे हैं कि कब उन्हें मौका मिले और सारे पैसा जरूरतमंदों पर खर्च करें। उन्होंने यह भी कहा कि हर बार जरूरी नहीं होता कि इंसान अपनी कहानी बयां करे, वक्त बहुत कुछ सामने ला देता है।
पिछले चार दिनों में तमाम तरह की बातें सोनू सूद के बारे में कही गई। कहा ये भी गया कि वह आप पार्टी में गए थे, केजरीवाल को सपोर्ट करने, उनके मेंटरशिप प्रोग्राम का फेस बनने। क्या ये ‘सर्वे’ उसी बात का खामियाजा है। फिर यह भी कहा गया कि कुछ समय पहले ऑपरेशन हुआ था स्पाई केम से, उसमें भी बहुत सारी फुटेज निकल कर आई थी, जिसमें वह कह रहे हैं कि वह पैसे के बदले ट्वीट कर सकते हैं। ऐसी तमाम बातें सोनू सूद के बारे में पिछले दिनों सोशल मीडिया पर कही जाती रही। बहुत से लोगों ने अपनी-अपनी बात कही। कुछ ने सपोर्ट किया, कुछ ने विरोध किया, कुछ ने कहा कि उन्हें रियायत मिलनी चाहिए। कुछ ने कहा कि ये सब बहुत गड़बड़ घोटाला है।
अब सोनू सूद वापस आ गए हैं और उन्होंने यह कह दिया है कि अपनी साईड की स्टोरी वह बताने वाले नहीं हैं क्योंकि वक्त बता देगा और उनके फाउंडेशन का जितना पैसा है, वह जरूरतमंदों पर ही खर्च करने वाले हैं। सोनू का यह जवाब बहुत कुछ कहता है। देखना यह है कि आगे यह कहानी किस तरफ बढ़ती है और आगे क्या-क्या होता है क्योंकि ये कहानी बहुत जल्दी खत्म होने वाली नहीं है। हो सकता है, बहुत सारी और एजेंसीज भी आ जाएं, जो सोनू के केस की जांच करे।