खबरों की दुनिया में अक्सर एक लाइन में कोई खबर समझ में न आए तो आपको आगे की दो-चार लाइनों को जोड़कर पढ़ना चाहिए। पहली खबर की मैं शुरुआत करूंगा हाल में दिए गए राष्ट्रीय पुरस्कारों से। लोगों ने यह कहा कि बॉलीवुड से जो दो नाम हैं, जिनको राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया, यह नागरिक सम्मान दिया गया, वह क्यों दिया गया। ये नाम एकता कपूर और करण जौहर के थे। सोशल मीडिया पर बार-बार पूछा जाता रहा कि इन नामों का चयन क्यों किया गया?
खैर जनता है, जनता के सवाल हैं। उसकी अपनी ठोस राय है। उसके बाद खबर आई कि सूर्यवंशी को अच्छा रेस्पॉन्स मिला है बॉक्स ऑफिस पर। ऐसी तमाम खबरें छाई रहीं। अब तीसरी खबर यह आ रही है कि सिंघम 3 की तैयारी हो चुकी है और इसका सब्जेक्ट ‘धारा 370’ (जम्मू-कश्मीर को विशेषाधिकार) से संबंधित रहेगा। यह धारा केंद्र सरकार ने अगस्त 2019 में हटा दी थी। अब अगर आप इन तीनों खबरों को मिलाकर समझने की कोशिश करें तो यह माजरा साफ होगा कि कहीं न कहीं अब बॉलीवुड को इस्तेमाल करने की एक तैयारी है और कमोबेश बॉलीवुड भी इस्तेमाल होने के लिए तैयार है क्योंकि पिछले 18 महीनों के दौरान बॉलीवुड ने बहुत सारा जन आक्रोश झेला है।
बॉलीवुड जानता है कि लोग इस समय खुश नहीं है। जनता खुश नहीं है। ऐसे में किसी को तो खुश करना ही होगा। मैं आपको आगे की खबर बता रहा हूं, जिससे आपको पूरा माजरा समझ आएगा। कहा यह जा रहा है कि सिंघम 3, धारा 370 की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी। रोहित शेट्टी ही इस फिल्म का निर्देशन करेंगे। यह सारी खबरें हैं, कन्फर्म नहीं हैं। लेकिन ऐसी बातें चल रही हैं। यह फिल्म सच्ची घटना को रेखांकित करेगी। फिल्म में दिखाया जाएगा कि सरकार के धारा 370 खत्म करने के कदम ने कैसे आतंकी संगठनों को हिला कर रख दिया था। फिल्म के तार सूर्यवंशी से जुड़े हो सकते हैं और इस फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे धारा 370 को निरस्त करने के बाद कश्मीर में सब कुछ सामान्य रूप से बहाल हो गया।
एक रिपोर्ट में बताया गया था कि सिंघम 3 की कहानी वहीं से शुरू होगी, जहां से सूर्यवंशी की कहानी खत्म हुई। अब मैं आपको बता दूं कि इससे पहले सिंघम फ्रेंचाइजी की दो फिल्में सिंघम और सिंघम रिटर्न्स रिलीज हो चुकी हैं। अजय और रोहित शेट्टी फिल्म की शूटिंग कश्मीर के रीयल लोकेशन पर करेंगे और शूटिंग अगले साल सितंबर में शुरू होने का अनुमान है। फिल्म स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 2023 में बड़े परदे पर दर्शकों के सामने आ सकती है। 2021 लगभग चला गया। 2022 में शूट होगी और 2023 के इंडिपेंडेंस डे के अराउंड रिलीज की जाएगी और फिल्म के क्लाइमेक्स सीन में रणवीरसिंह और अक्षय कुमार भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। उन्हें कैमियो रोल में देखा जाएगा। सिंघम 3 में अजय के अलावा जैकी श्रॉफ भी मुख्य भूमिका में हो सकते हैं।
अब आप इन सारी खबरों को मिलाकर समझिए। पद्मश्री में बॉलीवुड का कितना इन्वॉल्वमेंट है, सूर्यवंशी का क्या बिजनेस है और सिंघम 3 का सब्जेक्ट क्या है। अब आपको सारा माजरा धीरे-धीरे समझ में आने लगेगा। देश की जनता है, देश में लोकतंत्र है, देश के लोग किस तरह का सिनेमा देखना पसंद करें न करें, यह उनकी मर्जी है। लेकिन कभी-कभी जब बातें समझ में न आए तो बहुत सी चीजों को जोड़कर देख लेना ठीक होता है। इस पूरे मामले पर आप अपनी क्या राय रखते हैं और आप इस पूरे मामले से क्या समझते हैं, यह मुझे जरूर बताइएगा ताकि हम समझ सकें कि हमारे आसपास घट रही घटनाओं का हम कितनी बारीकी से विश्लेषण कर पाते हैं ।
—